प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज जिला उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता अजगल्ले ने पूर्वसैनिक व शिक्षक सुनील दत्ता का किया सम्मान
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर, शुक्रवार को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता अजगल्ले ने उच्च वर्ग शिक्षक व पूर्व सैनिक का साल, श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर श्रीमती कुसुम लता अजगल्ले ने कहा कि आज का दिन गुरू जनों का दिन है जिनके प्रयासों से हमारा जीवन खुशहाल व समृद्ध होता है। आज के दिन मैंने उस शख्सियत का सम्मान किया है जिसने सैनिक के रूप में कारगिल युद्ध में देश के लिए लड़ते हुए पैर में गोली खाई और सेवानिवृत्त पश्चात एक शिक्षक के रूप में समाज में ज्ञान का प्रकाश फैला रहे हैं। ऐसी शख्सियत का सम्मान करके मैं बड़ा ही फक्र महसूस कर रही हूं। इधर शिक्षक सुनील दत्ता ने भी इस सम्मान के लिए जिला उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता अजगल्ले सहित कार्यक्रम में उपस्थित प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारियों का भी आभार प्रकट किया और कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके जरिए हमारे अंदर ज्ञान की रौशनी फैलती है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन अंधकारमय है। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रगतिशील छग सतनामी समाज के जिला प्रवक्ता उदय मधुकर और मीडिया प्रभारी योम प्रकाश लहरे तथा एस के अजगल्ले एवं श्रीमती शकुंतला सोनवाने ने भी शिक्षक व पूर्व सैनिक सुनील दत्ता को अपनी बधाई दी और देश व समाज के लिए उनके योगदान को नमन किया। गौरतलब हो कि सुनील दत्ता उच्च वर्ग शिक्षक के रूप में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मालखरौदा में पदस्थ हैं। इसके पूर्व उन्होंने सैनिक के रूप में भारत मां की सेवा भी की है और इतना ही नहीं कारगिल युद्ध के समय इन्होंने देश की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ते हुए पैर में गोली भी खाई थी।





