
प्रियंका गांधी पहुंची रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत, पंचायती राज महासम्मेलन में होंगी शामिल …
रायपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची. इस दौरान रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका आत्मीय स्वागत किया.
प्रियंका गांधी आज कांकेर के गोविंदपुरा मैदान में आयोजित पंचायती राज एवं नगरीय निकाय सम्मेलन में शामिल होंगी. प्रियंका जनसभा को भी संबोधित करेंगी. इस दौरान कांकेर जिले में 866 करोड़ रुपए के 518 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया जाएगा.