NATIONALअपराधभारत

पटना के पारस अस्पताल में कैदी की गोली मारकर हत्या, अस्पताल में घुसे शूटरों का वीडियो वायरल

बिहार में अभी कुछ ही समय में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले हर कुछ दिनों में वहां आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। इसको लेकर लोग भी चिंता में हैं। वहीं विपक्ष के लोग सरकार को सवालों के कटघरे में खड़े करके उनसे सवाल पूछ रहे हैं। इसी बीच पटना में हैरान कर देने वाली एक और घटना घट गई है। आज ही पटना के पारस अस्पताल में एक कैदी की हत्या कर दी गई। इसका एक वीडियो  भी सामने आया है जिसमें नजर आता है कि कैसे शूटरों ने उस कैदी की हत्या की।

PNB PPF NEW Scheme 2025: पंजाब नेशनल खाता धारक PPF में हर महीने करें 10,000 रुपए जमा मैच्योरिटी पर मिलेंगे इतने लाख रुपए, जाने पूरी स्कीम 

5-5 शूटरों ने की कैदी की हत्या

पारस अस्पताल में लगे CCTV कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई जिसमें नजर आता है कि कैसे एक साथ 5-5 शूटर उस अस्पताल के कमरा नबंर 209 के अंदर पहुंचते हैं। उस वीडियो में दिखता है कि सभी के पास एक-एक पिसतल थी जिसे वो कमरे में घुसने से पहले बाहर निकालते हैं और बारी-बारी करके वो सभी कमरे के अंदर घुसते हैं। कमरे में घुसते ही वो सभी फायरिंग करने लगते हैं और उस कैदी की हत्या कर देते हैं। उसकी हत्या करने के तुरंत बाद सभी शूटर से फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना उस कैमरे में कैद हो गई।

मंत्री ओपी चौधरी का ऐलान: 60% प्री-बुकिंग वाले हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट्स को ही दी जाएगी मंजूरी

किस कैदी की हुई हत्या?

आपको बता दें कि चंदन मिश्रा नाम का एक आरोपी इलाज के लिए पारस अस्पताल में लाया गया था। चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला है और वो वहां के केसरी हत्याकांड में नामजद आरोपी था। वो अभी बेउर जेल में बंद था और इलाज के लिए पैरोल पर उसे पारस अस्पताल लाया गया था, जहां पर 5 शूटरों ने उसकी हत्या कर दी। इसके तुरंत बाद वो सभी शूटर वहां से भाग गए। इसके घटना बाद पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।