AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

CG News : अस्पताल से फरार हुआ कैदी, लूट के मामले में जेल में था बंद, अब आरक्षक सस्पेंड

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला अस्पताल से एक कैदी फरार हो गया है. आरोपी लूट के मामले में दंतेवाड़ा जेल में बंद था. इस कैदी को इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया, जहां से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. अब इस मामले में दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात जवान को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल पुलिस की टीम कैदी की तलाश कर रही है.

अस्पताल से कैदी फरार 

लूट के आरोपी को जेल से इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में लाया गया था. इसी दौरान कैदी ड्यूटी में तैनात पुलिस जवान को आंख में धूल झोंककर अस्पताल से फरार हो गया. फरार कैदी राजू उर्फ भरत नाग की तलाश में अब दंतेवाड़ा पुलिस जुटी हुई है. इधर, कैदी के फरार होने के बाद अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी भागते हुए दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, कैदी राजू हाथ में विस्लरी की बोतल लिए अस्पताल के मेन गेट से 1 बजकर 33 मिनट निकल रहा रहा है.

इस मामले में दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने कैदी की ड्यूटी पर तैनात जवान बलराम भास्कर को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पुलिस की एक टीम कैदी की तलाशी कर रही है.

2 महीने पहले लूट के मामले में हुई थी जेल

दरअसल, जिला अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचा विचारधीन कैदी राजू उर्फ भरत नाग के खिलाफ बारसूर थाने में 2 अक्टूबर 2024 को लूट और चोरी का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (4) के तहत मामले दर्ज कर राजू को गिरफ्तार किया था. तब से वो जेल में बंद है.

CG News : अस्पताल से फरार हुआ कैदी, लूट के मामले में जेल में था बंद, अब आरक्षक सस्पेंड

कैसे फरार हुआ कैदी?

बता दें कि आरोपी राजू की तबीयत खराब होने के बाद 26 नवंबर को उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जिसके बाद से ही राजू का इलाज अस्पताल में चल रहा था. वहीं शनिवार की रात लगभग 01 से 1:30 बजे के बीच राजू बाथरूम का बहाना बनाकर बाथरूम में घुसा, लेकिन काफी देर के बाद भी वो बाथरूम से बाहर नहीं आया, जिसके बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ने पर दिखा की राजू खिड़की से फरार हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *