AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

CG में यहां हो रही थी नकली नोटों की छपाई, पुलिस ने इतने लाख की फेक करेंसी की जब्त

Blodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोट, प्रिंटर मशीन और नोट छापने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की है. इस कार्रवाई में कुल 2,32,400 रुपये के नकली नोट जब्त किए गए हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि 7 दिसंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग नकली नोट लेकर लवन बाजार में घूम रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए लवन थाना पुलिस ने जिला सहकारी बैंक के पीछे स्थित खंडहर में छापा मारा. मौके पर से भुवन साहू उर्फ भूपेश (25 वर्ष) और तुषार साहू उर्फ सोनू (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. उनकी तलाशी में 6,400 रुपये के नकली नोट बरामद हुए, जिनमें 500, 200 और 100 रुपये के नोट शामिल थे.

नकली नोट छापने की पूरी योजना का खुलासा

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने एक अन्य साथी के साथ नकली नोट छापने का काम करते थे. इसके लिए उन्होंने रंगीन प्रिंटर मशीन और प्रिंटिंग पेपर का इस्तेमाल किया. नकली नोट बनाने के बाद इन्हें स्थानीय बाजार में खपाने की योजना थी.

रायपुर में किराए के मकान से मिली बड़ी बरामदगी

आरोपियों की निशानदेही पर रायपुर के विनायक नगर स्थित उनके किराए के मकान में दबिश दी गई. वहां से 2,26,000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए. इसके साथ ही नकली नोट छापने के लिए उपयोग होने वाली प्रिंटर मशीन, विशेष कागज और अन्य सामग्री जब्त की गई है. इस मामले में गिरोह का एक अन्य सदस्य भी शामिल है, जो फिलहाल फरार है. हालांकि, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. थाना लवन में अपराध क्रमांक 519/2024 धारा 178, 180, 181 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के सामने दिया डेमो

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने नकली नोट छापने का तरीका डेमो के रूप में दिखाया. उन्होंने बताया कि वे 500 के नोट की फोटोकॉपी प्रिंटर से निकालते थे और उस पर प्लास्टिक टेप चिपकाकर असली जैसा दिखाने का प्रयास करते थे. इन नकली नोटों को बाजार में चलाने की कोशिश की जा रही थी.

कार्रवाई में जब्त सामग्रियां

पुलिस ने इस कार्रवाई में नकली नोटों के अलावा कई अन्य सामग्रियां बरामद की हैं. इस कार्रवाई में कुल 2,32,400 रुपये के नकली नोट के साथ ही प्रिंटर मशीन भी जब्त की गई है.

CG में यहां हो रही थी नकली नोटों की छपाई, पुलिस ने इतने लाख की फेक करेंसी की जब्त

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है. उनके फरार साथी की तलाश जारी है, और गिरोह के अन्य कनेक्शनों की जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से नकली नोटों के कारोबार को बड़ी चोट पहुंची है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *