AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalTaza Khabarदेश

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटर्स से रिकॉर्ड मतदान की अपील की

नई दिल्ली : लोकसभा के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जारी है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं के बीच काफी उत्साह नजर आ रहा है। कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू होने से पहले लंबी कतारें नजर आई। वहीं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में हो रहे मतदान के लिए वोटर्स से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने खासतौर से युवा और महिला वोटर्स से बढ़-चढ़कर वोट करने का आह्वान किया है।




अधिक मतदान से लोकतंत्र मजबूत होगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, “जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा।” प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी और अंग्रेजी सहित विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर वोटर्स से वोट डालने की अपली की और कहा- “लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारी शक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!”

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटर्स से रिकॉर्ड मतदान की अपील की

आज मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और जम्मू में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान है। मैं इन प्रदेशों के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि एक ऐसी सरकार के लिए ऐतिहासिक मतदान करें, जिसके पास संस्कृति, सुरक्षा, सुशासन व सभी वर्गों के कल्याण का ट्रैक रिकॉर्ड भी हो और विकसित व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का विजन भी हो। …पहले मतदान करें, फिर जलपान करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *