Chhattisgarhछत्तीसगढ

President Draupadi Murmu CG Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरा, जनजातीय गौरव दिवस समारोह में होंगी शामिल

President Draupadi Murmu CG Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस दौरान राष्ट्रपति अंबिकपुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगी.

CG News : छत्तीसगढ़ में अवैध धान परिवहन पर कड़ी कार्रवाई, यूपी से आई पिकअप वाहन पकड़ी गई

उनके दौरे की तैयारियों को लेकर मंत्रालय (महानदी भवन) में 11 नवंबर को शाम 4 बजे मुख्य सचिव विकास शील की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में सभी प्रमुख मंत्रालय और विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित संबंधित जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे.

अब नहीं होगी अचानक नौकरी से छुट्टी: छत्तीसगढ़ सरकार का संविदा कर्मचारियों के हित में बड़ा कदम

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान सरगुजा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. मुख्यसचिव द्वारा राष्ट्रपति के निर्बाध और गरिमामय प्रवास के लिए सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, आवागमन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित आवश्यक व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा की जाएगी. अधिकारियों को दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए जाएंगे.