Tech

Prepaid Plans: VI ने लॉन्च किए दो नए प्लान, सिर्फ 1 रुपये के अंतर में मिलेगी ये खास सर्विस

भारत की दिग्गज टेलिकॉम कम्पनियों में जियो और एयरटेल के बाद VI यानि वोडाफोन आइडिया का नाम आता है. एक समय पर ये कंपनी बेहद लोकप्रिय थी लेकिन आज कंपनी जियो और एयरटेल से काफी पीछे रह गई है. इसकी वजह समय पर 5G सर्विस रोलआउट न करना है. लगातार कंपनी का यूजरबेस कम हो रहा है. 5G सर्विस को लॉन्च न करने के पीछे कंपनी के पास प्राप्त बजट का न होना है. लगातार लोग VI को छोड़कर एयरटेल और जियो पर शिफ्ट हो रहे है. कंपनी ग्राहकों पर अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए समय-समय पर कई कदम उठा रही है. इस बीच कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए प्लान पोर्टफोलियो में एडअप किए हैं.

ये हैं 2 नए प्लान 

वोडाफोन-आइडिया ने दो नए प्रीपेड प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश किए हैं जिनकी कीमत 368 और 369 रुपये है.

  • 368 रुपये के प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, डेली 100 एसएमएस और SunNxt ऐप और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा 30 दिनों के लिए मिलती है. VI यूजर्स Binge All Night के तहत रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं.
  • 369 रुपये के प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, डेली 100 एसएमएस, SunNxt और SonyLiv ऐप और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा 30 दिनों के लिए मिलती है. दोनों प्लान में अंतर बस एक OTT का है जो SonyLiv है. Binge All Night प्लान को क्लेम करने के लिए VI यूजर्स को 121249 पर कॉल करना होगा.

VI का 181 रुपये का प्लान 

इससे पहले VI ने 181 रुपये का प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए जारी किया था जिसमें कंपनी 30 दिनों के लिए ग्राहकों को हर दिन 1GB हाईस्पीड डेटा का लाभ देती है. ये एक डेटा पैक है. इसके साथ अन्य कोई भी दूसरा लाभ आपको नहीं मिलता है. ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो अपनी डेली लिमिट जल्दी खत्म कर देते हैं.

PRITI SINGH

Editor and Auther with 3 Years Experience in INN24 News.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!