AAj Tak Ki khabarBILASPUR NEWSChhattisgarhTaza Khabar
Chhattisgarh : गर्भवती महिला की मौत… आकाशीय बिजली गिरने से गर्भवती महिला की मौत
Bilaspur : छत्तीसगढ़ में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से कई जानें गईं, जिसमें राजनांदगांव में सबसे अधिक 8 लोगों की मौत हुई. वहीं बिलासपुर जिले में भी दुखद घटना घटी. सीपत क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक गर्भवती महिला की जान चली गई. मृतक महिला की पहचान फुलकुमारी के रूप में हुई है, जो 9 महीने की गर्भवती थी.
जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त फुलकुमारी घर के बरामदे में बैठकर सब्जी काट रही थी, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. परिजनों ने तत्काल उसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
Chhattisgarh : गर्भवती महिला की मौत… आकाशीय बिजली गिरने से गर्भवती महिला की मौत
इस घटना से पूरे परिवार में शोक का माहौल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है.