भारत

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 2025: पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 2025: पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? देश के गरीब लोगों को पक्का घर मुहैया कराने के उद्देश्य से 1996 में इंदिरा आवास योजना के नाम से एक स्कीम शुरू की गई थी। हालांकि 2014 के बाद समीक्षा में पाया गया कि इस योजना में सुधार की जरूरत है। 1 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण’ (PM Awas Yojana-G) की शुरुआत की। इस योजना का लक्ष्य उन लोगों को पक्का घर मुहैया कराना था, जिनके सिर पर छत नहीं है। या जो झुग्गी-झोपड़ी में जीवन जीने को मजबूर हैं। आइए जानते है सम्पूर्ण जानकारी।

What after PM Awas Yojana survey

पीएम आवास योजना सर्वे के बाद क्‍या प्रधानमंत्री आवास योजना के ल‍िए हो रहे आवास प्‍लस सर्वे की आख‍िरी तारीख 15 मई थी। ज‍िन लोगों ने अपनी जमीन का आवास प्‍लस सर्वे कराया है, अब उनकी वेर‍िफ‍िकेशन होगी और ग्रााम पंचायत स्‍तर पर ल‍िस्‍ट तैयार होगी। इसके अलावा पीएम आवास योजना के आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 30 द‍िसंबर 2025 कर द‍िया है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं कि‍या है तो तुरंत कर लीज‍िए, तरीका हम बता रहे हैं। पीएम आवास योजना सर्वे के बाद।

किन लोगों को नहीं मिलेगा PMAY-G योजना का लाभ

  1. वो सभी जो 2 कमरों से ज्यादा पक्के घर में रह रहे हैं
  2. अगर आपके पास टू व्हीलर, कार या बोट है तो
  3. अगर आपके पास कृषि के लिए थ्री या 4 व्हीलर उपकरण हो
  4. 50,000 या उससे ज्यादा की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड हो
  5. परिवार में से किसी भी एक सदस्य की सरकारी नौकरी हो
  6. सरकार द्वारा रजिस्टर गैर-कृषि उद्यम करने वाले लोग
  7. अगर परिवार में किसी भी सदस्य की आय 10,000 से ज्यादा है तो
  8. अगर आप इनकम टैक्स या प्रोफेशनल टैक्स भरते हैं
  9. अगर आपके पास फ्रिज, लैंडलाइन फोन में से कुछ भी एक है
  10. 2.5 एकड़ से ज्यादा सिंचाई योग्य जमीन, साथ में सिंचाई के लिए एक उपकरण
  11. 5 एकड़ से ज्यादा खेती के लिए जमीन, जिसमें सीजन में 2 से ज्यादा फसल लगती हैं
  12. कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ 7.5 एकड़ से ज्यादा जमीन

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए

  1. आधार कार्ड की Self Attested कॉपी, अगर आवेदक अनपढ़ है तो अंगूठे का निशान
  2. मनरेगा से जारी हुआ जॉब कार्ड
  3. बैंक खाते की पूरी जानकारी और उसकी फोटो कॉपी भी
  4. स्वच्छ भारत मिशन (SBM) नंबर
  5. Affidavit जिसमें लाभार्थी को यह लिखकर देना होगा कि उसके पास कोई भी पक्का घर नहीं है

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए आवेदन करने की प्रकिया के 4 सेक्शन हैं: पर्सनल डिटेल, बैंक खाते की जानकारी, कन्वरजेंस डिटेल और संबंधित ऑफिस की डिटेल। आवेदन करने का पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया है:

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx पर जाइए।
  2. Personal Detail Section में नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर जैसी जानकारी भरें
  3. आधार कार्ड को यूज करने के लिए Consent अपलोड करें
  4. अब Search Button पर क्लिक करें ताकि Beneficiary List से नाम, PMAY ID और प्राइरिटी को ढूंढा जा सके
  5. अब Click to Register पर क्लिक करें, लाभार्थी की जानकारी अपने आप खुल जाएगी
  6. अब इसी में अन्य जानकारी को भरना है, जैसे मालिकाना हक का टाइप, आधार नंबर, संबंध
  7. आधार कार्ड के इस्तेमाल के लिए Consent अपलोड करें
  8. अगले सेक्शन में लाभार्थी के बैंक खाते की जानकारी भरें
  9. अगर आपको लोन भी चाहिए तो Yes चुनें और लोन की रकम भरिए
  10. अगले सेक्शन में MGNREGA जॉब कार्ड नंबर और स्वच्छ भारत मिशन (SBM) नंबर भरिए
  11. इसके बाद का सेक्शन संबंधित ऑफिस के द्वारा भरा जाएगा