बिजनेस

Poultry Farm Business Idea: मुर्गी पालन का बिज़नेस कर ऐसे होगी दिन दोगुनी रात चौगुनी कमाई साथ ही मिलेगी ट्रेनिंग और 40 लाख रुपए की सब्सिडी जानिए 

Poultry Farm Business Idea: मुर्गी पालन का बिज़नेस कर ऐसे होगी दिन दोगुनी रात चौगुनी कमाई साथ ही मिलेगी ट्रेनिंग और 40 लाख रुपए की सब्सिडी जानिए। मुर्गी पालन करके किसान काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरों में भी मुर्गी पालन  बिजनेस मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है। यदि खेती के साथ ही मुर्गी पालन काम किया जाए तो इससे दुगुनी आय प्राप्त की जा सकती है।





मुर्गी पालन बिजनेस की खास बात यह है कि इसे छोटी जगह औ र कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है। मुर्गी पालन बिजनेस के लिए सरकार की ओर से भी प्रोत्साहन दिया जाता है। इसके लिए समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाता है। इतना ही नहीं मुर्गी फार्म खोलने के लिए सरकार की ओर से 40 लाख रुपए तक की सब्सिडी भी दी जाती है। यदि आप भी मुर्गी फार्म खोलकर इससे बेहतर कमाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस बिजनेस के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

यह भी पढ़े :-मात्र 4.30 लाख में घर लाये आँगन की शोभा बढ़ाने Mahindra की TUV 300 7-सीटर SUV लंबे माइलेज और अनलिमिटेड फीचर्स

इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि मुर्गी पालन बिजनेस शुरू करने के लिए ट्रेनिंग कहां से मिलेगी, इसके लिए कहां से लोन मिलता है आदि सहित मुर्गी पालन से संबंधित बातों की जानकारी होना जरूरी है तभी आप सफलतापूर्वक इस बिजनेस को करके इससे बेहतर लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

Poultry Farming Business Idea 2024 

यदि आप मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं और आपके पास इसका अनुभव नहीं है तो आप घबराएं नहीं। इसके लिए सरकार की ओर से ट्रेनिंग कोर्स भी कराया जाता है। आप इसमें प्रवेश लेकर मुर्गी पालन की ट्रेनिंग लेकर सफलतापूर्वक इस बिजनेस को कर सकते हैं। केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (CARI) द्वारा मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया जाता है।

Poultry Farm Business Idea: मुर्गी पालन का बिज़नेस कर ऐसे होगी दिन दोगुनी रात चौगुनी कमाई साथ ही मिलेगी ट्रेनिंग और 40 लाख रुपए की सब्सिडी जानिए 

आईसीएआर की केंद्रीय एवियन अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, बरेली (यूपी) स्थित राष्ट्रीय पोल्ट्री अनुसंधान की ओर से किसानों और युवाओं को जोड़ने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाता है। इसमें ब्रॉयलर, टर्की, बटेर और देसी मुर्गी पालन की जानकारी दी जाती है। आप यहां आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। अभी इसके लिए 15 से 19 अप्रैल 2024 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। आप इसमें शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

मुर्गी पालन प्रशिक्षण के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन 

मुर्गी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पंजीकरण कराने के इच्छुक किसान व युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ट्रेनिंग के लिए किसान केंद्रीय पक्षी अनुसंधान इज्जत नगर यूपी की आधिकारिक वेबसाइट https://forms.gle/CLFs35a7byWVDpWr9। पर क्लिक कर होगा। ऐसा करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

Poultry Farm Business Idea: मुर्गी पालन का बिज़नेस कर ऐसे होगी दिन दोगुनी रात चौगुनी कमाई साथ ही मिलेगी ट्रेनिंग और 40 लाख रुपए की सब्सिडी जानिए 

अब आपको इस फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि फॉर्म केवल जीमेल अकाउंट में ही खुलेगा, इसलिए लिंक पर क्लिक करने से पहले यदि आपका जीमेल अकाउंट नहीं है तो आपको इसे बनाना होगा। उसके बाद ही आप आवेदन कर पाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीकरण कराने के बाद आपको संस्थान द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण फीस का भुगतान करना होगा। यह पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जाएगा।

Poultry Farming प्रशिक्षण के लिए कितनी लगेगी फीस 

Poultry Farming का प्रशिक्षण लेने के लिए संस्थान द्वारा वर्गानुसार फीस निर्धारित की हुई है। इसमें सामान्य व पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण शुल्क 1000 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 600 रुपए प्रशिक्षण शुष्क जमा कराना होगा। यदि किसी कारण से उम्मीदवार फीस का भुगतान करने के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाता है तो उसे फीस का पैसा वापस नहीं किया जाएगा।

Poultry Farming फीस जमा कराने की क्या है प्रक्रिया 

Poultry Farming प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसानों को निर्धारित फीस निदेशक, सीएआरआई, इज्जतनगर के एसबीआई खाता में शाखा सीएआरआई, इज्जतनगर में पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करना होता है। इसका पेमेंट गेटवे https://cari.icar.gov.in/ payment.php है। यदि अभ्यर्थी पेमेंट गेटवे के जरिये भुगतान नहीं करके डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान करता है तो उसे डीडी की डिजिटल कॉपी को पेमेंट गेटवे पर अपलोड करना होगा।

Poultry Farming के लिए कितनी मिलती है सरकार से सब्सिडी 

अब यदि बात करें मुर्गी पालन पर सरकार से मिलने वाली सब्सिडी या अनुदान की तो बिहार सरकार की ओर से मुर्गी फॉर्म के लिए अधिकतम 40 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है। पशुपालन विभाग बिहार सरकार द्वारा इस साल राज्य में 10,000 लेयर वाले 31 मुर्गी फार्म और 5,000 लेयर वाले 46 मुर्गी पालन फार्म खोले जाने काक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Poultry Farming

योजना के तहत अलग-अलग वर्ग के लोगों को अलग-अलग सब्सिडीदिए जाने का प्रावधान है। योजना के तहत 10,000 हजार एवं 5,000 लेयर मुर्गी की क्षमता, फीड मिल सहित वाले लेयर मुर्गी पालन फार्म की स्थापना के लिए सामान्य जाति के लाभार्थी को 30 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को 40 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। इसी प्रकार अन्य राज्यों में मुर्गी पालन पर योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें वहां के नियमों के अनुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।

Poultry Farming के लिए यह बैंक देते हैं लोन 

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India (SBI)
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC bank)
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  • फेडरल बैंक (Federal Bank)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

Poultry Farming के लिए कितना मिल सकता है बैंक लोन 

यदि आप मुर्गी पालन बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं तो भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI द्वारा आपको 9,000 मुर्गियों के लिए 3 लाख रुपए का लोन मिल सकता है। इस बैंक से अधिकतम आप इस काम के लिए 9 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *