Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG – नारायणपुर में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, कोहकामेटा में थे तैनात

रायपुर/नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में ड्यूटी पर मौजूद जवान ने खुद को गोली मार ली। आरक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाॅक्टर्स ने  मृत घोषित कर दिया। नारायणपुर जिल के थाना कोहकमेटा एरिया के आरक्षक नंबर 428 पिंगल जुरी ने आज सुबह अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली।

हाई वोल्टेज ड्रामा: नशे में धुत युवक-युवती ने बीच सड़क पर किया आत्महत्या का प्रयास, VIDEO वायरल

उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही जवान की मृत्यु हो गई। आत्महत्या का कारण अभी तक मालूम नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CG News: प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद खेल महोत्सव के समापन पर खिलाड़ियों से किया संवाद, खेल भावना की सराहना

वहीं दबी जुबान से कुछ लोगों का कहना है कि वह स्वास्थ्यगत कारणों से परेशान चल रहा था। जवान ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया?  इसे लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि इसके पहले भी कई जवान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर चुके हैं।