Chhattisgarhछत्तीसगढ

पुलिसकर्मी पर एक लाख रुपए वसूली का आरोप: आबकारी एक्ट में फंसाने की धमकी देकर ली रिश्वत, वीडियो आया सामने

बिलासपुर: एक पुलिस कर्मी का एक लाख रुपए वसूली करने का मामला सामने आया है। युवक ने आबकारी एक्ट के केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूली करने का आरोप लगाया है। पुलिसकर्मी के रुपए लेने का VIDEO भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी एक महिला के सामने रुपए का बंडल रखी है, जिसे पुलिसकर्मी गिनते नजर आ रहा है। पूरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।

दीपावली से पहले गन्ना किसानों को तोहफा, राज्य सरकार ने 5.98 करोड़ की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की

दरअसल, मानिकचौरी निवासी जोगी नायक ने अपनी शिकायत में बताया कि वो आम नागरिक है। बीते 6 अक्टूबर की शाम हेड कांस्टेबल हरवेंद्र खूटे ने उसे पचपेड़ी थाने के सरकारी क्वार्टर में बुलाया, जहां आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल भी मौजूद थे। चारों पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे धमकाया कि उसके खिलाफ “गुंडा-बदमाश” का केस दर्ज होगा। साथ ही 50 लीटर शराब की जब्ती बनाकर उसे जेल भेज दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सबसे बड़ा सरेंडर, CM विष्णुदेव साय की मौजूदगी में 200 से अधिक नक्सलियों ने डाले हथियार

आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ने के बदले 2 लाख रुपये की मांग की। जेल जाने के डर सहमे जोगी नायक ने 1 लाख 5 हजार रुपए में सौदा तय किया। पीड़ित जोगी नायक ने बताया कि पुलिसकर्मियों को देने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। जिस पर उसने अपनी जमीन गिरवी रखकर पैसे का इंतजाम किया। जिसके बाद आरक्षक को घर बुला कर पैसे दिए। पीड़ित युवक ने आरक्षक को 1 लाख 5 हजार रुपए देने का वीडियो बना लिया, वीडियो में उसकी पत्नी आरक्षक को पैसे दे रही है, जिसे पुलिसकर्मी गिन रहा है। आरक्षक के सामने रुपयों का बंडल भी नजर आ रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।