Korba News : होली से पहले अवैध शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1150 लीटर कच्ची शराब जब्त, 14 आरोपियों को भेजा जेल

Korba News : कोरबा में अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर 1150 लीटर कच्ची शराब जप्त की है। पुलिस ने इन 14 मामलों में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना फरसगांव पुलिस द्वारा ठगी के 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि आगामी होली पर्व व रमजान के त्यौहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए कोरबा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अवैध शराब पर “ऑपरेशन अंकुश” चलाया गया। अभियान के तहत उरगा थाना क्षेत्र से 550 लीटर कच्ची महुआ शराब, दीपका थाना क्षेत्र से 210 लीटर चावल से बना एवं 200 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई। यह शराब पहाड़ी एवं जंगल जैसे दुर्गम जगहों पर बनाकर बिक्री करने के लिए रखा गया था जिसे पुलिस द्वारा दबिश देकर शराब जब्त की गई साथ ही अवैध शराब निर्माण में उपयोग किए जा रहे बर्तन, ड्रम एवं अन्य सामान जब्त किए गए। वहीं शराब निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही भट्टियों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel पर फिर शिकंजा कसने की तैयारी, CBI ने फाइल किया रिवीजन
इसके अलावा, सिंह ढाबा, मोरगा के लिए 20 लीटर महुआ शराब शराब ले जाते हुए आरोपियों को पकड़ा गया। वही कानूनी कार्रवाई करते हुए ढाबे को सील कर दिया गया है। मामले में पकड़े गए 14 आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है और जेल भेज दिया गया है।