AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

थाना सांकरा पुलिस की कार्यवाही

रिपोर्टर- सुकिशन कश्यप 

समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु वाहन चेकिंग कर रहे थे कि बसना की ओर से आरहे कार ग्रेंड विटारा क्र,23-BH-9019-C पुलिस को देखकर अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से जारही ट्रक को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया कार को चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा मिला।

जिसमे 02 ट्राली बैग एवं 04 प्लास्टिक बोरी में सीलबंद 147 पैकेट टेप /झिल्ली से लिपटा हुआ उसमेें मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके संबंध में आरोपी वाहन चालक (1) बाटाकृष्ण सतपथी पिता कृतिबास सतपथी उम्र 48 वर्ष साकिन सोरो,बोरो,बालासोर,उड़ीसा (2)बगल में बैठी अर्चना पति राजेश अहिरवार उम्र 23 वर्ष साकिन मुड़वा जुड़वाखेड़ा नरयावली सागर (म.प्र) से पूछताछ करने पर उडिसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा से खरीदकर मध्य प्रदेश बिक्री करने हेतु ले जाना बताया। आरोपीयो को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से(1) 151.100 किलो ग्राम गांजा कीमती 15.10.000रुपये (2)वाहन ग्रेंड विटारा कार क्र,23-BH-9019-C कीमती 14,00,000 रपये (3) नगदी रकम 20,000 रुपये (4) दो नग मोबाइल कि कीमती 15000 रूपयें कुल जुमला 29,45,000 रुपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सांकरा 20बी नारकोटिक्स एक्ट/,281 BNS के तहत कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *