CG में सड़क किनारे खून से लथपथ लाश मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ में सड़क किनारे खून से लथपथ लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

-
सड़क किनारे मिली अज्ञात लाश
-
खून से लथपथ अवस्था में पाई गई
-
पुलिस ने शुरू की जांच
कवर्धा : कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुर नर्सरी के पास रविवार की शाम खून से लथपथ शव मिला. मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
IED Blast in Bijapur: नक्सली आईईडी धमाके में ग्रामीण की मौत, जंगल में लकड़ी लेने गया था पीड़ित
जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में शव लगभग दो दिन पुराना होने की बात सामने आ रही है. मृतक के गले और पेट पर चाकू से किए गए कई गहरे निशान मिले हैं, जिससे युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.
कोरबा – घर से लगातार हो रही थी सामनों की चोरी, चुपके से लगवाया सीसीटीवी कैमरा, पकड़ में आई चोर..
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मृतक की पहचान कर ली जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई होगी.





