POCO X6 Pro स्मार्टफोन हुआ सस्ता और आक्टाकोर प्रोसेसर 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ
POCO X6 Pro स्मार्टफोन हुआ सस्ता और आक्टाकोर प्रोसेसर 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ POCO X6 5G फोन इंडिया में लॉन्च किए गए हैं। दोनों ही मोबाइल फोन स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। पोको एक्स6 प्रो स्मार्टफोन 6.67 इंच की 1.5के डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसपर 2160हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 1800निट्स ब्राइटनेस भी मिलती है।
इसके 8GB RAM + 256GB Storage का प्राइस 26,999 रुपये है तथा 8GB RAM + 256GB Storage का रेट 28,999 रुपये है। शुरूआती सेल में ICICI बैंक ग्राहकों को 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जाएगा जिसके बाद POCO X6 Pro वेरिएंट्स का दाम क्रमश: 24,999 रुपये और 26,999 रुपये पड़ेगा। फोन को Racing Grey, Spectre Black, और unique Vegan Leather POCO Yellow में खरीदा जा सकेगा।
फीचर्स
गेमिंग के लिए इसे Stainless Steel 5000mm VC कूलिंग से लैस किया गया है।यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। साथ ही AI Face Unlock भी मौजूद है।पोको एक्स6 प्रो IP54 रेटिड है जो इसे पानी की फुहारों से सुरक्षित रखता है।इस मोबाइल में Dual Speakers मिलते हैं।यह पोको स्मार्टफोन IR Blaster तकनीक भी सपोर्ट करता है।फोन में NFC और Bluetooth 5.4 भी दिया गया है।
प्रोसेसर
POCO X6 Pro स्मार्टफोन को 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जो 3.35गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी615 जीपीयू मिलता है।
यह भी पढ़े : Realme ने लांच किया कड़क फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ 11X 5G स्मार्टफोन बंपर ऑफर के साथ
12 जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज
यह पोको स्मार्टफोन एंड्रॉयड के सबसे नए और एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो शाओमी हायपरओएस के साथ मिलकर काम करता है। पोको एक्स6 प्रो इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह LPDDR5X RAM और UFS 4.0 ROM है।
यह भी पढ़े : Sony ने लॉन्च किया Sony Xperia 1V 5G 200Mp कैमरा , 8000mAH बैटरी के साथ Sony अब मोबाईल भी बनाने लगी है
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।