NATIONAL

PO Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के नाम मात्र इतने जमा करने पर मिलेंगे, 15.24 लाख रुपए, जानिए पूरी डिटेल्स

PO Sukanya Samriddhi Yojana: भारत सरकार द्वारा खासकर 10 साल से कम उम्र वाली बेटियों के लिए एक योजना चलाई जा रही हैं। जिसमें यदि आप अपने बेटी के नाम पर अकाउंट खोलते हैं और जब यह अकाउंट परिपक्व हो जाता है। तब आपको मैच्योरिटी पर निवेश की गई रकम और ब्याज प्रदान किया जाता है। दोस्तों, सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Scheme) में आपको 15 साल तक लगातार निवेश करना होता हैं।

Work From Home Business: घर बैठे हो रहे हो बोर तो करे ये 4 तरीकों से होंगी हर महीने 40 हजार रुपए कमाएं

जबकि, यह अकाउंट 21 साल के बाद मैच्योर हो जाता हैं। लेकिन इस स्कीम की खासियत की बात करें तो जब आपकी बेटी की आयु 18 साल पूरी हो जाती है, तब वह खुद अकाउंट को ऑपरेट कर सकती हैं। अगर 18 साल पूरी होने के बाद बेटी की शादी करवाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप इस खाते को बंद भी कर सकते हैं। अगर आपको भी इस योजना में निवेश (Investment) करना है, तो इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी आपको बता दी हैं।

PO Sukanya Samriddhi Yojana 2025: खास बातें Special things

सबसे पहले बच्चियों के नाम पर अकाउंट केवल कानूनी अभिभावक एवं माता-पिता द्वारा ही खोला जा सकता है। ताकि आगे जाकर बेटी की शादी या फिर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक मदद मिल सके। एसएसआई स्कीम (SSY Scheme) में खाता खोलने पर आपको हर साल इनकम टैक्स की धारा 80c के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रुपए तक की टैक्स में छूट दी जाती है।

MP Teacher Vacancy 2025: अब सरकारी शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा स्कूल शिक्षा विभाग में टीचर के पदों निकली भर्ती, देखे जानकारी

SSY Scheme 2025: इंटरेस्ट Interest

आपको यहां पर बाकी योजनाओं के मुकाबले सबसे अधिक ब्याज प्रदान किया जाता हैं। आपको यहां जमा राशि पर 8.2 प्रतिशत सालाना इंटरेस्ट (Interest) मिलता हैं और साथ में कंपाउंड ब्याज भी दे दिया जाता है। यानी की इससे आपको मैच्योरिटी पर बहुत ज्यादा रिटर्न मिलता है। अगर आप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं, तो यह स्कीम बहुत अच्छी हैं।

PO Sukanya Samriddhi Yojana: निवेश Invest

आपको यहां पर सालाना न्यूनतम 1 हजार रुपए की राशि से लेकर अधिकतम 1 लाख 50 हजार तक निवेश (Invest) करने की अनुमति दी जाती हैं। जहां आपको जमा राशि पर कम ब्याज मिलता है। यहां आपको 8.2 फ़ीसदी मिलता है। अगर आपकी खुद की बच्ची नहीं है और आप दूसरों की बच्ची गोद लेते हैं। तो ऐसे में उस बच्ची के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है। इस योजना का लाभ एक परिवार में केवल 2 ही बेटियां ले सकती है। जब आपकी लड़की की उम्र 18 साल पूरी हो जाती हैं। तब वह अकाउंट से पैसे निकासी कर सकती हैं और हां एक साल में सिर्फ एक ही बार पैसे निकासी कर सकते हैं।

Free Atta Chakki Yojana: महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, मुफ्त मिलेगी आटा चक्की, यहाँ जाने आवेदन की जानकारी

PO Sukanya Samriddhi Yojana: कितने मिलेंगे वापस How much will we get back

दोस्तों, उदाहरण के लिए अगर आप साल 2025 में इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं और आपकी बेटी की अभी उम्र 1 साल हैं, तो यह अकाउंट सीधा साल 2046 में परिपक्व हो जाएगा। यदि आप इस स्कीम में सालाना 33 हजार रुपए की राशि 15 सालों तक जमा करते हैं, तो आपको टोटल रकम 4 लाख 95 हजार रुपए निवेश करनी होगी। जिसके बाद आपको 8.2 प्रतिशत सालाना इंटरेस्ट के मुताबिक परिपक्वता पर 10 लाख 29 हजार 67 रुपए का ब्याज मिलेगा। अगर वहीं पूरी रकम की बात की जाए तो आपको 15 लाख 24 हजार 67 रुपए मिलेगी।