Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

जांजगीर-चांपा में PNB ATM लूट की घटना, नकाबपोश बदमाश ने महिला कर्मचारियों से लूटे 50 हजार रुपये

जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में PNB ATM में बैंक कर्मचारियों से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एटीएम में नकदी डालने गईं दो महिला कर्मचारियों से नकाबपोश बदमाश ने बचे हुए कैश (50 हजार रुपये) लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अकलतरा थाना क्षेत्र के मिनी माता चौंक के PNB ATM का है.

CBSE Recruitment 2025: 12वीं पास छात्रों को राहत, आवेदन की तारीख बढ़ाई गई

दोनों महिला कर्मचारी आज दोपहर 12 बजे 8 लाख, 50 हजार रुपये लेकर एटीएम में कैश डालने पहुंची थीं. महिला कर्मचारियों ने 7 लाख 50 हजार रुपये एटीएम में डालकर मशीन को लॉक कर दिया था. इसी दौरान मुंह में गमछा बांधे एक अज्ञात आरोपी ने एटीएम बूथ में घुसकर वारदात को अंजाम दिया.

Christmas Scams 2025: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बढ़ सकते हैं फ्रॉड, क्रिसमस और नए साल के मौके पर रहें सतर्क

आरोपी ने महिला कर्मचारियों की आंखों में स्प्रे डालकर उनसे 50 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपी की पहचान की जा सके.