
छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 14 सितंबर को रायगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में करेंगे शिरकत
छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 में ज़ुटी भाजपा की परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा और 16 सितंबर को जशपुरनगर से शुरू होगी। दंतेवाड़ा से शुरू होने वाली इस पहली परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं जशपुरनगर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे।
बिलासपुर में परिवर्तन यात्राओं के समापन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी 14 को रायगढ़ आ सकते हैं। मोदी कोड़ातराई में एक महती जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री का अगस्त महीने में छत्तीसगढ़ दौरा तय था लेकिन मोदी का प्रवास टल गया था। इससे पहले पीएम मोदी 5 जुलाई को रायपुर आए थे।