Chhattisgarhछत्तीसगढ

PM Modi Visit: 33000 करोड़ के विकास कामों की सौगात देंगे PM मोदी, CM बोले- छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा दौरा

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर आ रहे हैं. यहां पहुंचे वे छत्तीसगढ़ को 33000 करोड़ रुपए के विकास कामों की सौगात देने वाले हैं. बिलासपुर के मोहभठ्ठा में पीएम की विशाल जनसभा भी होगी. जिसमें दो लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने उम्मीद है. यहां बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. सीएम विष्णु देव साय खुद गुरुवार को बिलासपुर पहुंचे और कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया.

कोरबा में तेज रफ्तार का कहर… राहगीर को सड़क पर रौंदा, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

अब तक का सबसे बड़ा छत्तीसगढ़ दौरा

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अब तक का सबसे बड़ा छत्तीसगढ़ दौरा होगा.उनका आगमन नवरात्रि के शुभ अवसर पर हो रहा है, जो प्रदेश के विकास के लिए अत्यंत मंगलकारी संकेत है. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने स्वयं दिल्ली जाकर उन्हें आमंत्रित किया था, और आज पूरा प्रदेश उनके स्वागत के लिए आतुर है.

55 एकड़ क्षेत्र में होगी सभा

मोहभट्ठा की जिस जगह में पीएम मोदी की सभा होगी इसके लिए 55 एकड़ क्षेत्र में तैयारी चल रही है. 2 लाख लोगों के बैठने की क्षमता के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. मुख्य मंच, हेलीपैड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों एवं विशिष्ट अतिथियों की बैठक व्यवस्था का सीएम ने निरीक्षण किया. सभी विभागों को अलर्ट मोड पर कार्य करने को कहा गया है.

CG Road Accident : बारदाना लोड ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत दो लोग घायल

अफसरों को ये निर्देश 

मुख्यमंत्री साय ने जिला प्रशासन  को निर्देशित किया कि हितग्राहियों को घर से सभा स्थल तक लाना और वापस सुरक्षित पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आमसभा के सफल आयोजन के लिए सभास्थल में सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं.