PM Modi ने Singapore में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी वहां मौजूद कलाकारों के साथ ढोल बजाते भी नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंगापुर के एक होटल में भारतीय समुदाय द्वारा स्वागत किया गया। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम और सिंगापुर के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। वे सिंगापुर के व्यवसायियों से भी मिलेंगे।
https://x.com/ANI/status/1831255526887575695?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1831255526887575695%7Ctwgr%5E963fd3c29dd49e70f3a7e681a923a3ad05f7ffe9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnational%2Fprime-minister-narendra-modi-was-seen-playing-the-drum-3505758