पीएम किसान योजना की 16वी किस्त की तारीख़ आ गयी है , 16वी किस्त में बढ़कर मिलेंगे 4 हजार रुपये
पीएम किसान योजना की 16वी किस्त की तारीख़ आ गयी है , 16वी किस्त में बढ़कर मिलेंगे 4 हजार रुपये बड़ी खुशखबरी यह भी है की किसानो को इस योजना के तहत 4000 रूपये की क़िस्त भी मिल सकती हैं। यानी कि क़िस्त बढने की संभावना भी हैं। जिससे किसानो को डबल फायदा हो सकता हैं।
सरकार ने अभी तक देश के किसानों को 15 क़िस्त दी हैं। लेकिन अब सरकार किसान को 16वीं क़िस्त देने की तैयारी में लग चुकी हैं। किसानो को पीएम किसान योजना की 16वीं क़िस्त मिलने वाली है।और इन दिनों क़िस्त की तारीख भी सामने आ रही हैं।
क़िस्त में बढ़ोतरी
फरवरी महीने की 1 तारीख को निर्मला सीतारमण के द्वारा 2024 का बजट पेश होने वाला हैं। इस बजट में किसानो के फायदे की बात भी होने वाली हैं। अगर पीएम किसान योजना का जिक्र होगा तो किसानो के क़िस्त में भी बढ़ोतरी होने की संभावना हैं।
यह भी पढ़ें : बिना किसी मेहनत के घर बैठे Google Pay से रोजाना कमाए 1,500 रूपये यहाँ जानिए सम्पूर्ण जानकारी
16वीं क़िस्त की लिस्ट चेक करें
- इसके पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
- अब आपको आवेदन तिथि वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको आधार नंबर और बैंक सबमिट करनी हैं।
- अब आपको आवेदन स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको पीएम किसान 16वीं क़िस्त के बारे में जानकारी देखने को मिल जाएगी।
- इसमें आप जान सकते है की आपक खाते में पैसे जमा हुए है या नही।
- इसके अलावा आप आपके बैंक खाते में भी जांच कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : पेट की लटकती चर्बी पलके छपकते हो जाएगी छू मंतर बस करना होगा चने का ये छोटा सा उपाय
16वीं क़िस्त जमा
अब तक किसानो को 15 क़िस्त दे जा चुकी हैं।लेकिन ऐसा माना जा रहा है की इसी साल जनवरी या फरवरी में किसानो को 16वीं क़िस्त प्रदान की जा सकती हैं। इन दोनों महीनो के अंतर्गत किसानो के बैंक खाते में क़िस्त के पैसे जमा हो सकते हैं। पीएम किसान योजना के तहत किसान को 3 क़िस्त दी जाती हैं।
यह भी पढ़ें : मात्र 5 लाख में बनाये आलीशान बंगला की चार लोग कहे वाह्ह घर की क्या Design है जनाब… यहाँ जानिए प्रोसेस की A To Z जानकारी
अगर ऐसा होगा तो किसानो को क़िस्त में 4000 रूपये मिल सकते हैं। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार बजट में इस बारे में बात होगी तब ही क़िस्त बढ़ सकती हैं। लेकिन पीएम किसान योजना के बारे में अभी कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नही हुआ हैं। लेकिन उम्मीद है की बजट में इस योजना के बारे में सोचा जा सकता हैं।