Pesticide Spray Scheme 2025: किसानो के लिए खुशखबरी, कीटनाशक स्प्रे पर मिलेगी 75% सब्सिडी, यहां से करें आवेदन प्रोसेस, जाने ?

Pesticide Spray Scheme 2025: किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए सरकार लगातार नई योजनाएं लागू कर रही है। इस काम में केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी किसानों को अपने स्तर पर कई योजनाएं चलाकर लाभ पहुंचा रही हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार की ओर से फलों की खेती करने वाले किसानों को कीटनाशक स्प्रे पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी (Subsidy) दे रही है ताकि वे स्वस्थ फलों का उत्पादन करके अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकें।
Pesticide Spray Subsidy Scheme 2025
दरअसल बिहार सरकार की ओर से फल उत्पादक किसानों के लिए कीट प्रबंधन योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत कीटनाशक स्प्रे पंप पर किसानों को 50 से लेकर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने का फैसला किया गया है। राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य किसानों की खेती की लागत को कम करके क्वालिटी फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करना है। आइए जानते हैं, क्या है राज्य सरकार की कीट प्रबंधन योजना और इससे कैसे मिल सकता है फायदा।
Pesticide Spray Scheme 2025: किन फसलों पर मिल रही है सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग की पौधा संरक्षण इकाई ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए यह योजना तैयार की है। योजना के तहत राज्य में केला, पपीता, आम और लीची की खेती करने वाले किसानों को कीटनाशक छिड़काव पर अनुदान दिया जा रहा है। योजना के तहत केला और पपीता की फसल पर 50% सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। वहीं आम और लीची की फसल पर 75% तक अनुदान दिया जा रहा है। यह योजना विशेष रूप से उन किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो बड़े स्तर पर बागवानी करते हैं और कीट नियंत्रण में अच्छी तकनीक अपनाना चाहते हैं।
Pesticide Spray Scheme 2025: कितनी लागत और कितनी मिलेगी सब्सिडी
सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी का लाभ किसानों को प्रत्यक्ष रूप से मिलने मिल सकेगा। हर फल फसल पर छिड़काव की लागत और किसान को कितना खर्च करना होगा और सरकार से कितनी सब्सिडी मिलेगी, इसकी जानकारी इस प्रकार से है:
Pesticide Spray Scheme 2025: पपीते की फसल के लिए लागत व सब्सिडी
- पपीता की फसल के लिए पहले स्प्रे की लागत करीब 4300 प्रति एकड़ आएगी। इस पर सरकार की ओर से 2150 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। शेष राशि 2150 रुपए किसान को अपनी जेब से खर्च करने होंगे।
- वहीं पपीते की फसल के दूसरे छिड़काव की लागत करीब 4000 रुपए आएगी जिस पर सरकार की ओर से 2000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी और शेष राशि 2000 रुपए किसान को खुद खर्च करनी होगी।
Pesticide Spray Scheme 2025: लीची की फसल के लिए लागत व सब्सिडी
लीची की खेती के लिए पहले स्प्रे की लागत करीब 216 रुपए आएगी जिस पर सरकार की ओर से 162 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। वहीं शेष राशि केवल 54 रुपए ही किसान को खर्च करना होगा। इसी प्रकार दूसरे स्प्रे पर भी 75% की सब्सिडी लागू होगी।
Pesticide Spray Scheme 2025: आम की फसल के लिए लागत व सब्सिडी
आम की फसल के लिए पहले स्प्रे की लागत 76 प्रति पौधा निर्धारित की गई है। इसमें से सरकार की ओर से 57 रुपए की स्प्रे पर सब्सिडी दी जाएगी और शेष राशि मात्र 19 रुपए किसान को खर्च करनी होगी। इसी प्रकार दूसरे स्प्रे की लागत 96 रुपए प्रति पौधा तय की गई है जिस पर सरकार की ओर से 72 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी और शेष राशि 24 रुपए किसान को खर्च करनी होगी।
Pesticide Spray Subsidy Scheme 2025: प्रदेश में कहां-कहां लागू हो रही योजना
फिलहाल यह योजना बिहार के खगड़िया जिले में लागू की जा रही है, जहां इसका क्रियान्वयन चरणबद्ध तरीके से होगा। इसके तहत परबत्ता प्रखंड में 200 हेक्टेयर में केले की खेती पर छिड़काव का लक्ष्य तय किया गया है। वहीं 7000 आम के पौधों और 1400 लीची के पौधों पर स्प्रे कराना प्रस्तावित है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में योजना को अन्य जिलों में भी विस्तारित किया जा सकता है।
Pesticide Spray Subsidy Scheme 2025: कैसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को बिहार सरकार के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के सत्यापन के बाद यह जानकारी संबंधित सेवा प्रदाता को भेजी जाएगी। सेवा प्रदाता किसान के खेत पर जाकर निर्धारित समय में स्प्रे करेगा।
Pesticide Spray Subsidy Scheme 2025: आवेदन हेतु इन दस्तावेज
- किसान का आधार कार्ड
- आधार से लिंक किया गया बैंक खाता (राष्ट्रीयकृत बैंक या जिला सहकारी बैंक)
- भूमि स्वामित्व प्रमाण (लोन बुक) की स्व-प्रमाणित प्रति