AAj Tak Ki khabar

PM आवास योजना के अब तक जिले में 956 निर्माण कार्य हुए प्रारम्भ क्या अब तक नहीं आया लिस्ट में आपका नाम तो कैसे चेक करें यहाँ जाने ?

PM आवास योजना के अब तक जिले में 956 निर्माण कार्य हुए प्रारम्भ क्या अब तक नहीं आया लिस्ट में आपका नाम तो कैसे चेक करें यहाँ जाने ? जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 956 ग्रामीण हितग्राहियों के आवास निर्माण के कार्य प्रारंभ हो कर दिए गए हैं.





सीईओ जिला पंचायत ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासों का निर्माण कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता है. मानसून आने के पूर्व सभी आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये जाये.

Also read this:-iPhone जैसे लुक के साथ Oppo, Vivo की बैंड बजाने आ गया 200MP कैमरा क्वालिटी और 8000mAh बैटरी के साथ Oneplus का 5G स्मार्टफोन

PM आवास योजना के अब तक जिले में 956 निर्माण कार्य हुए प्रारम्भ क्या अब तक नहीं आया लिस्ट में आपका नाम तो कैसे चेक करें यहाँ जाने ?

कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा के द्वारा जिले के शेष एवं अधूरे ग्रामीण आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों तथा मैदानी अमले की सतत समीक्षा की जा रही है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करके आवास निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग भी की जा रही है. उनके द्वारा कार्याे में पारदर्शिता तथा सुनियोजित तरीके से शत प्रतिशत आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी बनाये गये हैं.

अब तक जिलों में इतने आवास निर्माण पूर्ण जाने 

सीईओ जिला पंचायत के द्वारा आवास निर्माण पूर्ण कराने के लिए किए जा रहे विशेष प्रयासों के सकारात्मक परिणाम फील्ड में प्रारंभ हुए 956 आवास निर्माण के रूप में परिलक्षित हो रहे हैं. जनपद पंचायत करतला में 258, कोरबा में 251, पोडी उपरोडा में 210, पाली में 188 एवं जनपद पंचायत कटघोरा में 49 इस तरह कुल 956 आवासों के निर्माण कार्य शुरू हो गये हैं जिन्हें शीघ्र ही पूर्ण कराया जायेगा जिसका लाभ ग्रामीणों को स्वंय के नये पक्के घर के रूप में मिलेगा।

Also read this:-Thar और Bolero को चखमा देने आ गयी Mahindra XUV 200 SUV अपडेटेड फीचर्स और फैंटास्टिक लुक के साथ इतनी कम कीमत में 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *