
सक्ती : आयुष्मान आरोग्य मंदिर सकर्रा के तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकर्रा परिसर में विभिन्न प्रकार के औषधि पौधों का रोपण किया गया एवं हर्बल गार्डन की स्थापना की गई सकर्रा ग्राम- पंचायत पहले से ही आयूर्वेद गांव है ही अब विद्यालय को भी आयूर्वेद विद्यालय बनाने के पहल पर डॉक्टर अनिल पटेल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी दिलेश्वर रात्रे, योग प्रशिक्षक के द्वारा स्कूल में औषधि पौधे जिसमें नाग दमन, सदाबहार, अस्थि श्रृंखला, पुलाव पत्ती अश्वगंधा, पर्ण बीज, लेमनग्रास, घृत कुमारी तथा पारिजात जैसे औषधि पौधों का रोपण किया गया इस अवसर पर डॉक्टर अनिल पटेल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने औषधि पौधों का उपयोग एवं वैज्ञानिक नाम के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई और उन्होंने कहा इस प्रकार स्कूल परिसर में औषधि पौधे लगाने से विद्यार्थियों में प्रकृति से संबंधित अनेक औषधि पौधे के बारे में जानकारी मिलती है साथ ही साथ इनके प्रयोग से बीमारी से निजात भी मिलता है। जैसे नागदमन के प्रयोग से ज्वार अर्श, तथा सदाबहार पौधे के प्रयोग से रक्त कैंसर मधुमेह, बिच्छू दंश, अस्थि श्रृंखला के प्रयोग से अस्थि भग्न् जैसे बीमारी से मुक्ति मिलती है।
संस्था के प्राचार्य एस के कमलेश ने आयुष्मान आरोग्य सस्थान् को धन्यवाद् ज्ञापित किये है। इस अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर सकर्रा से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल पटेल योग प्रशिक्षक दिलेश्वर रात्रि फार्मासिस्ट महेंद्र पटेल भारत सहित और विद्यालय सेवक राजेश्वर सिदार तथा संस्था के प्राचार्य एस के कमलेश, डॉ अनिल पटेल ,संतोष कुमार गवेल, रामबलि सिदार, तरुण कुमार कुर्रे शीतल प्रसाद चंद्रा, श्रीमती उषा चंद्रा, श्रीमती लता साहू, श्रीमती सुषमा मनहर, श्रीमती किरण राठौड़ ,सुश्री रितु शांडिल्य, वीरेंद सायसेरा, श्रीमती सरिता पैन्करा, तथा हर प्रसाद साहू उपस्थित थे





