पिकनिक स्थल झोरा घाट में नहा रहे दो युवक नदी में डूबे,एक को ग्रामीणों ने बचाया दूसरे की मौत..
कोरबा – जिले के कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत झोरा घाट के समीप आज रविवार की सुबह दुखद घटना में कटघोरा निवासी एक युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा क्षेत्र से कुछ लोग झोरा घाट के समीप कोड़ा गांव किनारे नदी घूमने गए हुए थे, इस दौरान दो युवक नहाने के लिए नदी में उतरे,गहराई में जाने की वजह से दोनो डूबने लगे,चीख पुकार के बीच पियूष नामक युवक ने नदी में छलांग लगा दी,जिसने एक युवक को बचा लिया गया,वहीं दूसरा युवक नदी में डूब गया, कुछ घंटो बाद युवक का शव झोरा घाट के पास दिखाई दिया।जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला। मृतक की पहचान कटघोरा निवासी विपिन दुबे उम्र तकरीबन २५ वर्ष के रूप में हुई है। घटना की सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। भीषण गर्मी के बावजूद आज रविवार को छुट्टी होने पर पिकनिक स्थल पर हल्की भीड़ भी देखी गई। देखें घटनास्थल की वीडियो..