AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

CG Road Accident : उर्दना रामपुर में तिहरा में पिकअप पलटी, दर्जन भर मजदूर घायल

रायगढ़ : रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग उर्दना रामपुर मोड़ के पास टेंट हाउस के मजदूरों को लेकर वैवाहिक स्थल लेकर जा रही छोटा हाथी पिअकप बेकाबू होकर पलट है। हादसे में दर्जन भर मजदूर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सुबह एक छोटा हाथी पिअकप में एक दर्जन से अधिक मजदूरों को टेंट हाउस के संचालक द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम के लिए भेजा गया था। पिकअप में सवार होकर मजदूर अपने गंतव्य के लिए निकले थे। इस दरम्यान तकरीबन सुबह 8 बजे के आसपास रामपुर उर्दना तिराहा के पास पिअकप अनियंत्रित होकर पलट गई।





बताया गया कि पिकअप के चालक द्वारा वाहन को तेज अनियंत्रित गति से परिचालन किये जाने से वाहन पर चालक नियंत्रण नही रख पाया। इधर हादसे के बाद मजदूरों में चीख पुकार के साथ भगदड़ अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गई। आंशिक रूप से चोटिल मजदूरों ने बताया कि वे बंगाल से आकर यहां टेंट हाउस का काम करते है। जिसमे में अधिकांश फूल सजावट का काम करते हैं। वहीं, हादसे के बाद सरकारी वाहन एम्बुलेंस तथा डायल 112 की टीम के पहुचने में विलंब होने पर मजदूरों को आटो के माध्यम से निजी अस्पताल में भर्ती के लिए ले जाया गया है। यहां यह भी बताना लाजिमी होगा कि लगातार मालवाहक पिकअप में मजदूर,बाराती तो अन्य धार्मिक प्रयोजन में बड़े स्तर में उपयोग होता है इसकी वजह कम खर्च में अधिक लोगो सवार होते है।

CG Road Accident : उर्दना रामपुर में तिहरा में पिकअप पलटी, दर्जन भर मजदूर घायल

यही वजह है कि हाल ही के माह में 3 बड़े दुर्घटना भी सामने आ चुकी है। जिसमे बीते दिन थाना छाल तथा घरघोड़ा के अमलीडीह में इसी तरह का हादसा भी हो चुका है। फिलहाल ये मजूदर किस टेंट में कार्यरत थे और कहां जा रहे थे यह स्पष्ट नही हो पाया है। बहरहाल दुर्घटनाओं से बचने के लिए आम लोग इस पिकअप का उपयोग सवारी वाहनो के रूप में जान को जोखिम डालकर किया जा रहा है। जबकि जिम्मेदार विभाग की इन परिस्थितियों को रोकने कार्रवाई नदारद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *