नरेंद्र मोदी के हीरक जयंती पर कलेक्ट्रेट में चित्र प्रदर्शनी…स्व सहायता समूह ने दुकान लगा कर आत्म निर्भरता की दिखाई झलक…
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
नरेंद्र मोदी की हीरक जयंती पर स्थानीय जिला कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री के जीवनी और राष्ट्र सेवा में उनके योगदान को दर्शाती हुई चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिससे आम लोग उनके जीवन से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते, क्योंकि मोदी सरकार याने सबके साथ सबका विकास और बदलाव की बयार देश में बह रही है।
आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश चितरंजय पटेल के साथ मानव अधिकार कार्यकर्ताओ ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए ग्राम विकास स्व सहायता समूह, नंदौर खुर्द की दुकान से आचार आदि खरीददारी करते हुए उनके बारे में जानकर नरीशक्तियों की आत्म निर्भरता से प्रभावित हुए ।
आज इन पलों में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ७५वीं जन्म दिवस पर बधाई एवम शुभ कामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश में सर्वांगीण विकास की बयार बह रही है तथा मोदी के अनुयायी उनके जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं यह सबके लिए खुशी की बात है।
इन पलों में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ, जिला महिला सेल अध्यक्ष कांता यादव, उपाध्यक्ष अनीता पटेल, भुनेश्वरी गबेल, जिला युवा सेल अध्यक्ष महेंद्र कर्ष, मीडिया सेल योम लहरे, उदय मधुकर आदि कार्यकर्ता की गरिमामय उपस्थिति रही।