पेट्रोल का झंझट ख़त्म करने आ गयी आपके बजट में फिट बैठने वाली Hero की Electric Splendor
पेट्रोल का झंझट ख़त्म करने आ गयी आपके बजट में फिट बैठने वाली Hero की Electric Splendor भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम सातवें आसमान पर होने से आम लोगों की जब का बजट बुरी तरह से बिगड़ता जा रहा है, जिससे हर कोई काफी परेशान है। पेट्रोल के बढ़ते दाम का सबसे बड़ा प्रभाव वाहन चालकों की जेब पर पड़ रहा है, जिससे हर कोई परेशान है। कुछ शहर तो भारत में ऐसे हैं पेट्रोल शतक पार बिक रहा है।
दसूरी ओर पेट्रोल के बढ़ते दाम देख अब ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी अपना रुख बदल लिया है। ऑटो जगत में अब कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्चिंग के लिए काम कर रही हैं, जिन्हें बाजारों में भी ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसकी खरीदारी कर आप पैसों की बचत कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :-Samsung के इस M55 5G स्मार्टफोन ने चारो तरफ लूटी वाहवाही लग्जरी फीचर्स के साथ iPhone की कर देगा छुट्टी
अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक की खरीदारी करने का प्लान कर रहे हैं तो फिर टेंशन की जरूरत नहीं है। भारत की बड़ी ऑटो कंपनी में गिने जाने वाली हीरो अब स्प्लेंडर मॉडल को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर सकती है। अब स्प्लेंडर के इलेक्ट्रिक मॉडल की टेस्टिंग के दौरान झलक देखी गई है।
Hero Splendor Electric bike features
भारत एक ऐसा देश है जहां सबसे बड़ा टू-व्हीलर बाजार के नाम से जाना जाता है। यहां हर साल इलेक्ट्रिक का एडॉप्शन तेजी से बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में ईवी को अपनाने की दर भारतीय मार्केट की नई दिशा तय कर सकती है, जो हर किसी का दिल जीत रही है। GOGOA1 टू-व्हीलर ईवी सेक्टर में काम करने वाले खिलाड़ियों में से एक मानी जाती है।
Hero Splendor Electric Bike Testing
इस ईवीएस को आगे बढ़ाने के अलावा मौजूदा आईसीई व्हीकर को इलेक्ट्रिक करना शामिल है। GOGOA1 की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि पुणे में इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर टेस्टिंग देखी गई है। इस इेक्ट्रिक बाइक पर जहां इंजन होता है, वहीं बैटरी देखने को मिली है। हालांकि अभी इस मॉडल को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। बाइक को देखने पर लगता है। माना जा जा रहा है कि प्रोटोपाइप को GOGOA1 द्वारा तैयार किया जाएगा, जो इलेक्ट्रिक कन्वर्सन किट डेवलप करने वाली लीडिंग कंपनी है।
Hero Splendor Electric Bike Range
वगोआगोए1 की ओर से टेस्टिंग में देखा गया कि स्प्लेंडर की रेंज और रफ्तार काफी अच्छी है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कुच नहीं कहा गया है। इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट के अनुसार, इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर एक बार फुल चार्ज होने पर 80 से 100 किलोमीटर की रेंज तय की जा सकती है। इसकी टॉप स्पीड 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रह सकती है।