Taza Khabar

Petrol-Diesel Today Price: MP के इन शहरों और जिलों में कही बढ़े तो कहीं घटे पेट्रोल डीजल के दाम जानिए अपने जिलों शहरों का हाल

Petrol-Diesel Today Price: MP के इन शहरों और जिलों में कही बढ़े तो कहीं घटे पेट्रोल डीजल के दाम जानिए अपने जिलों शहरों का हाल

तेल कंपनियों ने 16 जनवरी 2024 को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। बिहार, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और केरल में इजाफा हुआ है। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, असम और आंध्र प्रदेश में गिरावट आई है। मध्यप्रदेश में आज भी ईंधन के कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी हैं। कहीं इजाफा तो कहीं गिरावट आई है.




यह भी पढ़े :-PM-JANMAN के तहत एक लाख लाभार्थियों को जारी करेंगे पहली किस्त, लगभग 24,000 करोड़ रुपये का बजट है पीएम-जनमन का

जानिए MP के इन शहरों के दाम बड़े 

अनूपपुर में पेट्रोल पर 34 पैसे और डीजल पर 32 पैसे की वृद्धि हुई है। बड़वानी में पेट्रोल पर 27 पैसे और डीजल पर 25 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। छिंदवाड़ा में पेट्रोल पर 83 पैसे और डीजल पर 75 पैसे का इजाफा हुआ है। देवास में पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 18 पैसे का उछाल आया है। ग्वालियर में पेट्रोल पर 46 पैसे और डीजल पर 42 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। कटनी में पेट्रोल पर 50 पैसे की वृद्धि हुई है। इंदौर और सस्ता में भी हल्का इजाफा देखा गया है। अनूपपुर में पेट्रोल का भाव 111 रुपये और डीजल का 96 रुपये के पार है। इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है।

Petrol-Diesel Today Price: MP के इन शहरों और जिलों में कही बढ़े तो कहीं घटे पेट्रोल डीजल के दाम जानिए अपने जिलों शहरों का हाल बालाघाट, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, मंडला, मुरैना, राजगढ़, सीहोर, शहडोल और उज्जैन में ईंधन के कीमतों में कमी आई  है। गिरावट के बावजूद शहडोल में पेट्रोल का भाव 111.28 रुपये प्रति लीटर है। उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 108.81 रुपये प्रति लीटर है, डीजल 94.08 रुपये में बिक रहा है।

MP की राजधानी में 

भोपाल समेत एमपी के कई जिलों में आज फ्यूल के रेट में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। बदलाव के बिना भी खंडवा, बुरहानपुर और श्योपुर में पेट्रोल का भाव 111 रुपये से अधिक है, जो दिल्ली समेत कई राज्यों से काफी अधिक है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रूपये प्रति लीटर है, डीजल यहाँ 93.90 रुपये में बिक रहा है।

price of crude oil

ग्लोबल मार्केट में भी क्रूड ऑयल के कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड 0.13% बढ़ोत्तरी के साथ 78.25 डॉलर प्रति बैरल है। डब्ल्यूटीआई 0.23% गिरावट के साथ 72.51 डोलरब प्रति बैरल में बिक रहा है।

यह भी पढ़े :-दबंग स्टाइल में आ रही है Royal Enfield Shotgun 650 बाइक धांसू लुक और ABS फीचर्स ने फैंस के उड़ाए होश कीमत मात्र इतनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *