ग्राम डाडाई के लोगों ने की पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा से मुलाकात, बताई भरी वाहनों के चलने से होने वाली समस्या
जिला ब्यूरो सक्ती _महेन्द्र कर्ष
प्रकरण का विवरण इस प्रकार है कि ग्राम डाडाई के ग्रामवासी सड़को पर चलते राखड और कोयले के भारी वाहनों से परेशान हो चुके हैं, और इसके चलते ग्राम वासी एक्सीडेंट की हमेशा आशंका में रह रहें हैं। मार्ग में कई स्कूल भी हैं, जिनमे पढ़ने वाले छोटे बच्चों के साथ इन भारी वाहनों के कारण हमेशा एक्सीडेंट का डर बना रहता है।इसके अलावा इन वाहनों के कारण राखड और डस्ट की भी समस्या हो रही है।गांव वालों ने कई बार विभिन्न कार्यालयों इस हेतु करवाई का आवेदन भी दिया है,लेकिन उनकी समय हल नहीं हुई।।कल दिनांक 22/2/24 को ग्राम आसोंदा और डाडाई में दो एक्सीडेंट की घटनाएं भी हुई।इस समस्या को लेकर ग्राम डाडाई अचानकपुर ,आसोंदा और आस पास के लोग ग्राम सरपंच श्रीमती हेमंत राज के साथ पुलिस अधीक्षिका सक्ति अंकिता शर्मा जी से मिलने पहुंचे,। वहां पहुंचकर उन्होंने अपनी समस्या से अधीक्षिका सक्ति अंकिता शर्मा को अवगत कराया,पुलिस अधीक्षिका महोदया ने गंभीरता से गांव वालों की समस्या को सुना, और उनकी परेशानी को जायज बताते हुए, तत्काल संबंधित विभागों को उपरोक्त मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबन्धित करने पत्र लिखने के निर्देश आने मातहतों को दिए।गांव वासी पुलिस अधीक्षिका से मिले सकारात्मक और सार्थक प्रतिक्रिया से बेहद खुश हुए।
डाडाई के श्री हेमंत राज ने कहा, की पुलिस अधीक्षिका महोदया अंकिता शर्मा जी ने गांव में भारी वाहनों की समस्या को गंभीरता से लिया है।गांव वाले इस समस्या को लेकर चला जाम की तैयारी कर रहे थे,लेकिन आज पुलिस अधीक्षिका जी ने उनकी समस्या को सुना और सार्थक कार्यवाही करने की बात कही है।यही नहीं उन्होंने नगर निरीक्षक सक्ति को हैं में चलित थाना संवाद लगाकर और समस्याओं को जानने के लिए निर्देश भी दिए,जिससे ग्राम वासियों को काफी अच्छा महसूस हुआ है।,और उन्होंने चक्काजाम नही करने का निर्णय लिए हैं। पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी बताया कि,ने दमाऊ – डाडई रोड पर भरी वाहनों के चलने के कारण स्थानीय निवासियों को होने वाली समस्याओं को लेकर जिलाधीश महोदया से उनकी चर्चा हुई है, और उन्होंने इस मार्ग को भारी वाहनों के लिए नो एंट्री जोन घोषित करने पर सहमति जताई है।सभी भारी वाहन जल्दी ही सिर्फ हाईवे रोड से गुजरेंगे और इस रोड पर प्रवेश स्थान पर भारी वाहनों के लिए अवरोधक बेरियर्स भी लगाए जायेंगे। ग्राम वासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एवम इस मुद्दे की संवंदनशीलता को देखते हुए इस पर त्वरित निर्णय पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा जी की पहल पर जिलाधीश श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने लिया है, इससे सभी ग्रामवासियों ने हर्ष प्रकट करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।