AAj Tak Ki khabarBollywoodEntertainmentTaza Khabar

Durga पंडाल में जूते-चप्पल पहनकर घुसे लोग, ‘सिंघम’ बनीं Kajol ने उठाया माइक, सुनाई खरी-खोटी

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल बेहद धूमधाम से दुर्गा पूजा का उत्सव मनाती हैं। इस बीच काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुर्गा पंडाल में नजर आ रही हैं। वीडियो में हमेशा हंसने और खिलखिलाने वाली काजोल काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं। पिछले दिनों काजोल सांताक्रूज के नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पंडाल में अपने परिवार के साथ पहुंचीं। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अभिनेत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने माइक लेकर अपना गुस्सा जाहिर भी किया।

क्यों नाराज हुईं काजोल?

सोशल मीडिया पर काजोल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह माइक लेकर दुर्गा पंडाल में अपनी नाराजगी जाहिर करती नजर आ रही हैं। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि कुछ लोग दुर्गा पंडाल में जूते-चप्पल पहनकर घुस गए। इस पर काजोल को गुस्सा आ गया और फिर क्या था, उन्होंने माइक लिया और उन लोगों को जूते-चप्पल बाहर उतारने को कहा जो पंडाल में जूते पहनकर आ गए थे। ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है।

काजोल ने श्रद्धालुओं से की अपील

सेलिब्रिटी पैपराजी वरिंदर चावला ने काजोल का ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें काजोल कह रही हैं- ‘हैलो, साइड हो जाइये, आपने जूते पहने हैं। कृपया यहां जूते ना पहनें। जिन्होंने भी जूते पहने हैं, वो कृपया एक तरफ हट जाइये। आप सभी सम्मान करें, यहां पूजा हो रही है। बहुत-बहुत धन्यवाद।’ इसके बाद पीछे खड़े लोगों को संबोधित करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘कृपया बैरिकेड पर खुद को ना धकेलें, इससे आपको ही चोट लगेगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *