Automobile

KTM का धंधा मंदा करने आ गई Apache RTR 310 की नई बाइक जाने क्या है कीमत और पावरफुल इंजन

KTM का धंधा मंदा करने आ गई Apache RTR 310 की नई बाइक जाने क्या है कीमत और पावरफुल इंजन

KTM का धंधा मंदा करने आ गई Apache RTR 310 की नई बाइक जाने क्या है कीमत और पावरफुल इंजन बाइक के वजह को हल्का रखने के लिए इसे ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है. बाइक के आधे फ्रेम को एल्युमीनियम से बनाया गया है. यह फ्रेम बाइक को स्पोर्टी लुक देने के साथ ही हाई स्पीड पर बेहतर स्टेबिलिटी भी देता है. कंपनी ने बाइक में सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है. सस्पेंशन सेटअप पूरी तरह एडजस्टिबल हैं. Apache RTR 310 में 17 इंच के रेडियल टायर दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी बाइक में 5 अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी दे रही है. इनमें अर्बन, रेन, स्पोर्ट, ट्रैक और सुपरमोटो मोड शामिल हैं.





टीवीएस आरटीआर 310 में एक 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन मिलता है, जिसमें ढेर सारे कनेक्टिविटी विकल्प मिलते हैं. स्टैंडर्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के अलावा, इसमें म्यूजिक, हेलमेट और गोप्रो के लिए भी कनेक्टिविटी मिलती है. साथ ही इसमें वॉयस असिस्ट, रेस टेलीमेट्री, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिजी डॉक्स और क्रैश अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़े:- Oneplus का धंधा मंदा करने आ गया Vivo V29 का लक्जरी लुक वाला स्मार्टफोन, HD कैमरा क्वालिटी और पावरफुल बैटरी के साथ

बाइक में स्लिक LED हेडलाइट और टेल-लाइट के अलावा क्रूज़ कंट्रोल भी शामिल किया गया है. इस बाइक में कंपनी ने सीट को गर्म और ठंडा करने के लिए क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. जो कि अब तक भारतीय बाजार में बेची जाने वाली किसी भी बाइक में नहीं दिया गया था. इससे आप गर्मियों के मौसम में बाइक की सीट को ठंडा और सर्दी के मौमस में सीट को गर्म कर सकते हैं.

KTM का धंधा मंदा करने आ गई Apache RTR 310 की नई बाइक जाने क्या है कीमत और पावरफुल इंजन

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को अल्यूमिनियम ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। यह बाइक देखने में काफी स्पोर्टी है, जिसके फ्रंट में अपसाइड डाउन फॉर्क, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन, 17 इंच की व्हील, डुअल कंपाउंड रेडियल टायर्स और 5 राइडिंग मोड्स मिलते हैं। टीवीएस की इस बाइक में 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, क्रूज कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत अन्य खूबियां हैं।

इसका इंजन अपने सेगमेंट में इतना दमदार है कि ये बाइक 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 2.81 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है। नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की कीमत 2.43 लाख रुपये से शुरू होकर 2.64 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़े:- नए लुक के साथ मार्केट में पेश हुई Mahindra Scorpio N, लेटेस्ट वर्जन के साथ मिलेंगी जाने क्या है कीमत

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 आर्सेनल ब्लैक (बिना क्विक शिफ्टर के) वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,42,990 रुपये है। वहीं, टीवीएस अपाचे आरटीआर आर्सेनल ब्लैक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2,57,990 रुपये है। टॉप मॉडल टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 फ्यूरी येलो की एक्स शोरूम प्राइस 2,63,990 रुपये है। अपाचे आरटीआर 310 की कीमत Apache RR 310 के मुकाबले 29000 रुपये सस्ती है।

नई कारों में यह सुविधा बहुत ही सामान्य है, लेकिन दोपहिया वाहनों में सामान्यतः क्रूज़ कंट्रोल देखने को नहीं मिलता है. लेकिन देखते अपाचे आरटीआर 310 में यह सुविधा दी गई है. यह बाइक को बिना किसी थ्रॉटल इनपुट के निरंतर गति से चलने में सक्षम बनाता है.

यह भी पढ़े:- मार्केट में उछल कूद करने आ गई Maruti Suzuki की Grand Vitara नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ जाने क्या है कीमत

नए फ्रेम पर डेवलप की गई इस बाइक में कंपनी ने 312 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि आपको BMW 310 में भी मिलता है. ये इंजन 35.6hp की पावर और 28.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, साथ ही एक परफॉर्मेंस बाइक होने के नाते इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है और ये बाइक महज 2 सेकंड में 45.6 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

KTM का धंधा मंदा करने आ गई Apache RTR 310 की नई बाइक जाने क्या है कीमत और पावरफुल इंजन

कंपनी ने इस बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स दिए हैं जो अबतक किसी और टू-व्हीलर कंपनी ने अपनी बाइक में इस्तेमाल नहीं किया था. टीवीएस Apache RTR 310 कंपनी के लाइनअप में सबसे पॉवरफुल और एडवांस बाइक है. यह बाइक Apache RR 310 के मुकाबले पूरे 29,000 रुपये सस्ती है. बाइक में सबसे खास फीचर इसमें दिए गए वेन्टीलेटेड सीट हैं तो जो मौसम के अनुसार सीट को ठंडा या गर्म रखते हैं. इस बाइक के साथ और भी बहुत कुछ है. तो चलिए जानते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *