सरकारी योजना

पशुपालकों को सरकार देगी अगर गाय है तो चारे के लिए 15000 रूपये /- और भैंस है तो चारे के लिए 18000 रूपये/- फटाफट उठाये इस मौके का फायदा

पशुपालकों को सरकार देगी अगर गाय है तो चारे के लिए 15000 रूपये /- और भैंस है तो चारे के लिए 18000 रूपये/- फटाफट उठाये इस मौके का फायदा। हर साल गर्मी का मौसम पशुपालकों के लिए नई चुनौती लेकर आता है। गर्मी के मौसम में जहां गांव-गांव में पानी की किल्लत हो जाती है वहीं, पशु चारे के दाम भी आसमान पर पहुंच जाते हैं और दुधारू पशुओं से दूध  का उत्पादन भी कम मिलता है।




पशुपालकों को सरकार देगी अगर गाय है तो चारे के लिए 15000 रूपये /- और भैंस है तो चारे के लिए 18000 रूपये/- फटाफट उठाये इस मौके का फायदा

कई राज्यों में पशु चारे की किल्लत के चलते दाम इतने बढ़ जाते हैं कि पशुपालक चारा ही नहीं खरीद पाते हैं। कई इलाकों में पशुपालक अपने दुधारू पशुओं को मजबूरी में खुले में छोड़ देते हैं। पशुपालकों की परेशानी को समझते हुए अब सरकार गाय के चारे के लिए 15 हजार और भैंस के चारे के लिए 18 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगी। देश के अधिकांश पशुपालक किसान सरकार की इस योजना से अनभिज्ञ है। आइए, ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट से सरकार की इस खास योजना के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े :-Love Affair Viral News: जीने मरने की कसमों के साथ प्रेमी के सामने आया लड़की का काला सच लोगो ने कहा – ये क्या होल-झोल है रे बावा…हो गया Moye-Moye

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024: एक किसान को मिलेगी इतने लाख रुपए की राशि

केंद्र सरकार अब तक कई योजनाओं के माध्यम से व्यवसाय और कृषि क्षेत्र को लोन देती है। देश में डेयरी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए दुधारू पशु व उपकरणों की खरीद पर भी आसान शर्तों पर लोन मिलता है। अब सरकार ने पशु चारे के लिए लोन की सुविधा शुरू की है। देश के अधिकांश पशुपालक 2 से लेकर 5 दुधारू पशुओं का पालन करते हैं। कई बार उन्हें आर्थिक तंगी के चलते चारा खरीदने के लिए भी पैसा जुटाना मुश्किल हो जाता है। पशुपालक किसानों की परेशानी को समझते हुए केंद्र सरकार ने यह योजना शुरू की है। इसमें एक किसान को अधिकतम 1.60 लाख रुपए की राशि मिलेगी।

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024: पशु चारे पर सरकारी सहायता के लिए योजना कौनसी है?

kisan credit card की तर्ज पर केंद्र सरकार की ओर से पशुपालकों के लिए पशु किसान क्रेडिट योजना संचालित की जा रही है। सरकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को पशु चारा खरीदने के लिए भी लोन देती है। एक किसान को अधिकतम 1 लाख 60 हजार रुपए सरकार की ओर से मिलते हैं। यह लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है। अगर किसान ज्यादा राशि का लोन लेना चाहता है तो उसे जमीन गिरवी रखनी होगी। इस योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़-बकरी, सूअर के पालन व रखरखाव के लिए लोन मिलता है। पशुपालन से छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है।

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024: न्यूनतम ब्याज दर पर मिलेगा लोन

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में समय-समय पर अपडेट होते हैं। राज्य सरकार अपने-अपने राज्य में नई सुविधाओं के साथ इस योजना को किसानों तक पहुंचा रही है। मध्यप्रदेश में पशुपालक किसानों को चारा खरीदने के लिए आसान किस्तों पर लोन मिलता है। योजना के अनुसार किसान को गाय के चारे के लिए 15 हजार व भैंस के चारे के लिए 18 हजार रुपए का लोन आसान शर्तों पर दिया जाएगा। इस लोन पर ब्याज दर 7  प्रतिशत निर्धारित है। नियमित किश्त भरने पर पशुपालक को 3 प्रतिश्त की छूट मिलती है। इस प्रकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 4 प्रतिशत सालाना पड़ती है।

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024: कैसे करें आवेदन

गर्मी में चारा महंगा होने से पहले किसान सही समय पर सस्ता चारा खरीद सके, इसके लिए मध्यप्रदेश में यह योजना जारी है। किसान अपने जिले के पशु चिकित्सा केंद्र पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा योजनांतर्गत पात्र पशुपालक एवं दुग्ध उतपादक संगठन स्वयं सीधे बैंकों में अथवा विभागीय जिला नोडल अधिकारी (उप संचालक, पशुपालन एवं डेयरी)/ पशु चिकित्सा संस्था प्रभारियों एवं दुग्ध सहकारी समितियों कें माध्यम से ऑफलाइन अथवा आनलाइन आवेदन कर सकते है।ऑनलाइन आवेदन हेतु एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क से निर्धारित शुल्क उपरांत आवेदन किया जा सकता है।

  • योजना का ऑनलाइन आवेदन लिंक : samast.mponline.gov.in
  • केवल इन्हें मिलेगा पशुचारे पर लोन का फायदा
  • ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सभी वर्ग के किसान और पशुपालक
  • प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का सदस्य

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024: आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान पत्र : वोटर आइ्रडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैनकार्ड/ आधार कार्ड/पासपोर्ट/शासकीय संस्थान द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र की स्व प्रमाणित प्रति
  • निवास का प्रमाण : नवीन टेलीफोन/बिजली बिल/प्रोपर्टी टैक्स रसीद (दो माह से पुराना न हो)/वोटर आर्इ्रडी कार्ड/आधारकार्ड/पासपोर्ट/शासकीय संस्थान/स्थानीय पंचायत/नगरीय निकाय द्वारा जारी प्रमाण पत्र इत्यादि।
  • बैंक संबंधित जानकारी : आवेदक की बैंक एवं शाखा का नाम/खाता नम्बर/ आई.एफ.एस.सी कोड। यदि आवेदक के पास पूर्व से केसीसी है, तो केसीसी खाता क्रमांक एवं बैंक व शाखा का नाम से संबंधित दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रति प्रति ।
  • आवेदक के 2 नवीन फोटोग्राफ : छह माह से पुराना न हो
  • जमीन संबंधी दस्तावेज : यदि आवश्यक हो।

यह भी पढ़े :-Holi Ke Totake: होलिका दहन की रात करे सिर्फ एक काम रातों रात चमक उठेगी आपकी सोई किस्मत लक्ष्मी माता होगी प्रसन्न जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *