AAj Tak Ki khabarEntertainmentIndia News UpdateTaza Khabar

Parineeti Raghav Wedding Pics: एक-दूजे के हुए राघव-परिणीति, शादी की पहली तस्वीरें देख नहीं हटेगी आपकी नजर

आखिरकार वह शुभ घड़ी आ ही गई, जब सबकी चहेती अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के युवा सांसद राघव चड्ढा हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए। दोनों धूमधाम से आज यानी 24 सितंबर को पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस क्यूट कपल की शादी पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रही थी और आखिरकार आज हाई सिक्योरिटी के बीच दोनों की शादी की सभी रस्में आनंद पूर्वक संपन्न हुईं। ऐसे में फैंस दोनों की शादी की तस्वीरें देखने के लिए उत्सुक थे। इस बीच अब दोनों की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं।
Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding Photos couple looked beautiful in white Marriage dress see viral pics

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड के पॉवर कपल बन गए हैं। दोनों की जोड़ी पर फैंस की निगाह तब पड़ी थी, जब दोनों को एक-साथ लंच डेट एंजॉय करते देखा गया था। उस दिन के बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं। लेकिन इस बात पर न तो राघव ने मुहर लगाई था न ही परिणीति ने। हालांकि, कुछ समय पहले दोनों ने सगाई कर जिंदगी भर एक-दूजे का साथ निभाने की कसम खा ली थी। इसके बाद आज दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी की, जिसकी पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं। यह कपल तस्वीरों में बहुत ही प्यारा लग रहा है।
Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding Photos couple looked beautiful in white Marriage dress see viral pics
परिणीति चोपड़ा ने बी-टाउन से दूर एक पॉलीटिशियन को अपना हमसफर चुना। उनसे पहले भी कई एक्ट्रेस राजनेता संग घर बसा चुकी हैं और बेहतर शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। कुछ ने शादी के बाद एक्टिंग करियर को हमेशा के लिए अलविदा भी कह दिया। अभिनेत्री की शादी की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।

Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding Photos couple looked beautiful in white Marriage dress see viral pics
परिणीति चोपड़ा अब ऑफिशियली मिसेज चड्ढा बन चुकी हैं। 24 सितंबर को आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ उनकी शादी हुई। यह बिग फैट पंजाबी वेडिंग को करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में संपन्न हुई।
Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding Photos couple looked beautiful in white Marriage dress see viral pics

परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर रिवील किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *