बिजनेस

Papaya Farming: पपीते की खेती ने कई किसानों को बनाया लखपति, जानें आप कैसे कर सकते हैं खेती

Papaya Farming: पपीते की खेती ने कई किसानों को बनाया लखपति, जानें आप कैसे कर सकते हैं खेती, पपीते की खेती बहुत आसान खेती है. बाजार में पपीते की भारी मांग है. ऐसे में देश के किसानों का पपीते की खेती की ओर काफी रुझान बढ़ा है. किसान नई किस्म के पपीते की खेती करके कम समय में लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.




 

 

पपीते की खेती से कमाई

किसान रेड लेडी किस्म के पपीते की खेती करके लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. आप एक बीघा जमीन में रेड लेडी किस्म के करीब 800 पौधे लगा सकते हैं. इसके एक पौधे से करीब 1 क्विंटल यानी 100 किलो पपीता निकलता है. बाजारों में पपीते की कीमत करीब 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम है.

यह भी पढ़ें:लड़कियों को पहली नजर में ही दीवाना बना देंगी Yamaha की नई स्कूटर, स्मार्ट फीचर्स के साथ देखे दमदार इंजन और टॉप स्पीड

बाजार में इसकी काफी मांग है

किसानों को पपीता बेचने की चिंता नहीं करनी पड़ती. वे घर पर रहकर ही पपीता बेचते हैं. ज्यादातर पपीता व्यापारी घर पर आकर इसे खरीद लेते हैं. वे कुछ पपीते स्थानीय बाजार में ले जाकर बेचते हैं. एक पपीते की कीमत 30-40 रुपये होती है.

बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है. स्थानीय व्यापारियों की ओर से भी इसकी मांग है। दिलचस्प बात यह है कि एक पपीते के पेड़ पर 10 से 15 फल लगते हैं। जिससे कम पूंजी में अच्छी फसल पैदा हो जाती है।

यह भी पढ़ें:128GB स्टोरेज के साथ Oppo ने मार्केट में पेश किया शानदार स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ देखिए कीमत 

पपीते की खेती बहुत आसान है

उन्होंने बताया कि इसकी खेती बहुत आसान है। इसमें लागत कम है, मुनाफा सबसे अच्छा है। पपीते की खेती करते हुए हमने एक साल में लाखों रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया है।

उन्होंने बताया कि एक पपीते के पेड़ पर करीब 40 से 50 किलो फल लगते हैं और बाजार में इसकी कीमत आमतौर पर 30 से 40 रुपए प्रति किलो होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *