
जज के बंगले में तेंदुआ घुसने से मचा हड़कंप, ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने बनाया Video
जबलपुर में डुमना रोड पर स्थित हाई कोर्ट के जज के बंगले में अचानक तेंदुए के आने ने सनसनी मच गई. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तकरीबन 4 फुट का तंदरुस्त तेंदुआ बंगले के परिसर में चहलकदमी कर रहा है. बताया जा रहा कि बंगले पर तैनात गार्ड ने ही तेंदुए का वीडियो बनाया है. मामला हाई कोर्ट के जज के बंगले का है, इस लिहाज से वन विभाग के अधिकारी भी फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बता रहे.
तेंदुओं का नैसर्गिक आवास है डुमना
वन्य प्राणी विशेषज्ञ बताते हैं कि जबलपुर के खमरिया, डुमना से लेकर पचपेढी और ठाकुर ताल तक का इलाका तेंदुए का नैसर्गिक आवास रहा है. हालांकि लगातार हुए शिकार की वजह से तेंदुए कम होते गये, लेकिन हाल के सालों में तेंदुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. यही कारण है कि वे आसान शिकार मसलन-पालतू और आवारा कुत्तों की वजह से इंसानी बसाहट के नजदीक आ जाते हैं.
पुलिस कह रही आम बात है
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में जब-तब तेंदुए आते रहते हैं, हांलाकि कभी तेंदुए द्वारा इंसान पर हमले करने की घटनाएं नहीं हुई हैं. न्यायाधीशों के आवास पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करना पुलिस का दायित्व है. जिसमें होमगार्ड जवान मुस्तैद रहते हैं.तेंदुए इंसानी बसाहट से दूर रहें, इस बारे में वन विभाग को ही आवश्यक कदम उठाने होते हैं.