Pandit Pradeep Mishra Katha: 2 अगस्त से लोरमी में होगा पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन
Pandit Pradeep Mishra Katha: मशहूर कथावाचक सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा इन दिनों छत्तीसगढ़ मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड में होना हैं। शिव महापुराण कथा का आयोजन 2 अगस्त से 8 अगस्त तक लोरमी में होगा। इस कथा को लेकर आयोजन स्थल पर तैयारी भी जोरों से जारी है। यहां बारिश को देखते हुए भक्तों की सुविधा के लिए खास तौर पर इंतजाम किए जा रहे हैं।
नगर में युवा मंडल के तत्वाधान में 2 अगस्त से श्री शिव महापुराण की कथा होगी, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भिलाई में चल रहे कथा स्थल से प्रवचन के दौरान लोरमी में होने वाले श्री शिव महापुराण की कथा की जानकारी देते हुये बताया कि 2 से 8 अगस्त तक लोरमी में श्री शिवमहापुराण की कथा होगी। यह मासिक शिवरात्रि के दिन से प्रारंभ हो रहा है। कथा शुभारंभ के दिन 2 अगस्त को शाम 7 बजे से 8 बजे तक पंडित प्रदीप मिश्रा पूरे देश में लोरमी से ही पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक करायेंगे। जिसका लाइव प्रसारण होगा।
युवा मंडल प्रमुख अनिल सलूजा ने बताया कि लोरमी में गायत्री मंदिर के पीछे आयोजित कथा स्थल पर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा डोम लग रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। वर्तमान में डोम लगने के साथ-साथ भूमि का समतली करण भी किया जा रहा है, जिसमें नगर व क्षेत्र के श्रद्धालू श्रमदान कर रहे है। इस आयोजन की तैयारी जोरों से की जा रही है। आयोजन के पहले 31 जुलाई को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। जो पुराना बस स्टैड स्थित शनिधाम से शुरू होकर गायत्री मंदिर के पीछे राम्हेपुर श्री शिव महापुराण कथा स्थल पर समापन होगी।
संपूर्ण कार्यक्रम की सूचना कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने शुक्रवार को दी। इसके बाद समिति के युवाओं ने कथा स्थल पर हर्ष व्यक्त करते हुये श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के नारे लगाये। युवा मंडल ने लोरमी विधायक एवं छग शासन में उपमुख्यमंत्री अरूण साव को पूरे आयोजन का संरक्षक बनाया है और उनसे आग्रह किया है कि पूरे आयोजन में सात दिवस कार्यक्रम स्थल में ही रहे और आगंतुकों का उनके ही नेतृत्व में स्वागत हो। आयोजन में सहयोग के लिये समिति ने डिप्टी सीएम के प्रति आभार व्यक्त भी किया है पूरे आयोजन को सफल बनाने आयोजन समिति के समस्त सदस्य नगर एवं क्षेत्रवासी जूटे हुये है।