AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के ६९वीं महाआरती में पंडित दुर्गा प्रसाद पांडेय व अयोध्या धाम के तीर्थयात्री हुए शामिल

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती-उदय मधुकर

सक्ती, नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के ६९ वीं महाआरती में पंडित दुर्गा प्रसाद पांडे के साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग परिवार शामिल होकर सबने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा रिंकू निर्मलकर ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।

पंडित दुर्गा पांडे बताया कि महाआरती में सपरिवार शामिल होना सौभाग्य की बात है और पूरे हनुमान परिवार के साथ ही सभी भक्त जनों के सुखद जीवन की कामना करता हूं तो वहीं अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग परिवार के सदस्य श्रीराम लला तीर्थ धाम अयोध्या के दर्शन कर आज महा आरती में शामिल हुई हैं जिनमें से कांता यादव, अनीता पटेल व भुनेश्वरी गबेल का मंदिर परिवार के श्रीमती संध्या ओमप्रकाश वैष्णव ने दिव्य माला पहनाकर स्वागत किया है जो तीर्थ यात्रियों का हनुमान परिवार के द्वारा अभिनंदन एक अभिनव व अनुकरणीय पहल है।

आज सभी ने मंगलवार की ६९ वें महाआरती के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही आज हनुमान जी का श्रृंगार
यशोदा साहू (मालखरौदा) तथा भोग प्रसाद राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग परिवार, यातायात थाना, सोनू देवांगन पप्पू खर्रा एवम् सिंदुराभिषेक सावित्री यादव, राम गोपाल देवांगन व सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल , गीतेश पांडे, बंसल मेडिकल, जितेंद्र जयंती राठौर की ओर से कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *