Chhattisgarh

ग्राम पंचायत बंदोरा में पंचायत स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जनपद अध्यक्ष श्री कवि शरण वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर: शक्ति जिला के मालखरौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदोरा में पंचायत स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य संघ जिला अध्यक्ष कवि शरण वर्मा व जनपद मालखरौदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कश्यप तथा खंड शिक्षा अधिकारी एम एल प्रधान के आतिथ्य में संपन्न हुआ। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती अवसर पर पंचायत स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी के तेल चित्र पर पूजा अर्चन के बाद मिडिल स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत राजकीय गीत गाकर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि श्री कवि वर्मा ने अपनी उद्बोधन में कहा कि बच्चा चाहे जितना भी डिग्री हासिल कर ले लेकिन संस्कार नहीं होने से सब व्यर्थ है शिक्षकों को आगे कहां की आपकी जितना क्षमता है बच्चों के ऊपर ढहा देंगे तो बच्चा होशियार होगा, क्योंकि बच्चों का भविष्य आपके ऊपर निर्भर है आप जितना लगन के साथ शिक्षा देंगे बच्चा उतना निखरेगा और साथ ही संस्कार भी आप ही सिखाएंगे जिससे बच्चा आगे चलकर संस्कारवान होगा। सी ई ओ संदीप कश्यप ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आज आपका सम्मान हुए हैं जिससे आपके जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा, उमंग के साथ आप कार्य करेंगे तो बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। तो वही खंड शिक्षा अधिकारी एमएल प्रधान ने सरपंच लालू गबेल को ऐसे सम्मान समारोह आयोजन करने के लिए बधाई दिए। सभी अभ्यगतों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत बंदोरा ke सभी स्कूलो के गुरुजनों शिक्षिकाओं व रिटायर्ड गुरुजनों का मोमेंटो साल पेन देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत बंदोरा के सरपंच नवधा राम उर्फ लालू गबेल ने सभी अतिथियों और शिक्षक शिक्षिकाओं का समारोह में आने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के सभी पंचगण ,सचिव,सरपंच का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन महेंद्र बरेठ ने किया।
J x न्यूज छत्तीसगढ़ में रिपोर्टर महेंद्र बरेठ की रिपोर्ट।