कर्मफल शिक्षण संस्थान पामगढ़ ने अंबेडकर जयंती पर किया बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन
ब्लॉक रिपोर्टर सक्ती_ उदय मधुकर
सक्ती : भारतीय संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 133 वें जयंती के अवसर पर पामगढ़ में कर्मफल शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित संत शिरोमणि गुरू घासीदास महाविद्यालय के सभाकक्ष में डा अम्बेडकर जीवन दर्शन पर बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजिक उत्थान सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों से समाज विकास में योगदान देने वाले प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में नवीन जिला सक्ती से भी कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम हल्दी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मीन बंजारे, सक्ती विकासखंड अंतर्गत ग्राम डड़ई निवासी सामाजिक कार्यकर्ता उदय मधुकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदोरा में पदस्थ व्याख्याता केंवरा सिंह, तथा सक्ती अंचल के पत्रकार योम प्रकाश लहरे को भी उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान से नवाजा गया है। इस मौके पर सभी को संस्थान की ओर से प्रशस्ति-पत्र व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
कर्मफल शिक्षण संस्थान पामगढ़ ने अंबेडकर जयंती पर किया बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन
इस गरिमामय अवसर पर कर्मफल शिक्षण संस्थान पामगढ़ के संचालक श्रीमती शकुंतला बनर्जी, सचिव पीके दिव्य, ए डी आजाद, विजयेन्द्र रात्रे, वीरेंद्र कुर्रे, डायरेक्टर राजाराम बनर्जी , आदेश जांगड़े, सहित महाविद्यालय के प्राचार्य व महाविद्यालय काफी की उपस्थिति रही। इस सम्मान प्राप्त करने के पश्चात श्रीमती लक्ष्मीन बंजारे व उदय मधुकर ने कहा कि यह सम्मान हमें और भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरणा देती रहेगी।