Entertainment

Smriti Mandhana से शादी टलने के बाद पहली बार दिखे Palash Muchhal, कैमरे से बचते नजर आए

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद भी दोनों चर्चा में बने हुए हैं। लोगों को उनके आधिकारिक बयान का इंतजार है। लोग ये भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी शादी कब होगी। अब इसी बची पलाश मुच्छल को स्पॉट किया गया है। स्मृति मंधाना के साथ अपनी शादी टलने के बाद फिल्ममेकर पलाश मुच्छल पहली बार पब्लिक में नजर आए। पलाश का ये वीडियो सामने आते ही तेजी वायरल हो गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं।

https://www.instagram.com/reel/DRtcTq5kxuD/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3e5ffc9e-0ad5-4e8e-b758-b0dc1246c5c5

लोगों का रिएक्शन

एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए पलाश सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अपनी मां और सिक्योरिटी टीम के साथ दिखे, जहां उन्होंने पैपराजी को पूरी तरह इग्नोर करते हुए तेजी से आगे बढ़ना पसंद किया। वो ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं। उन्होंने मीडिया से नजरें चुराई और बिना कुछ बोले ही आगे बढ़ते रहे। फैंस इस वीडियो को देखने के बाद सवाल कर रहे है कि आखिर उन्होंने शादी टलने को लेकर कोई रिएक्शन क्यों नहीं दिया। एक फैन ने लिखा, ‘गलती करने वाले ही नजरें चुराते हैं, अब देखने वाली बात होगी कि वो इससे शादी करती है या नहीं।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘अब भी वो शादी करती है तो उसकी भूल है।’ वहीं कई लोगों ने पक्ष लिया और लिखा, ‘उसे अकेला छोड़ देना चाहिए, वो परेशान दिख रहा है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘वो मायूस दिख रहा है, कितना घबराया हुआ है।’

ICC Rankings: पहले ODI के बाद बदली भारत–दक्षिण अफ्रीका की रैंकिंग, दूसरे मैच से पहले जानें पूरा अपडेट

टल गई थी शादी

बता दें कि पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर 2025, रविवार को महाराष्ट्र में होने वाली थी। तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन ठीक उससे पहले एक इमरजेंसी के चलते शादी अनिश्चित समय के लिए स्थगित करनी पड़ी। शादी टलने की पुष्टि खुद स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने की। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तुहिन ने कहा, ‘सुबह नाश्ते के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई। पहले हमने सोचा कि शायद थोड़ी देर में ठीक हो जाएंगे, लेकिन हालत बिगड़ती गई। मजबूरन हमें एंबुलेंस बुलानी पड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों नेउन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है।