
जम्मू-कश्मीर: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान एलओसी से सटे गांवों में गोलीबारी कर रहा है. लगातार 12वें दिन भी पाक की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन जारी रहा. 5-6 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी उनको उचित जवाब दिया. ये जानकारी भारतीय सेना की तरफ से सामने आई है.
CG Board Result: बिग अपडेट 10-12वीं बोर्ड की रिजल्ट पर
आज ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारियों की वार्ता
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक के बीच जारी टेंशन के बीच भारत-पाकस्तान ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारियों की मंगलवार सुबह 11 बजे वार्ता होने जा रही है. पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक DGMO के बीच तीसरी वार्ता होने वाली है.
Chhattisgarh Liquor Scam Case : अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर से CBI करेगी शराब घोटाले में पूछताछ
पहलगाम हमले के बाद बॉर्डर पर टेंशन
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. 26 सैलानियों की आतंकवादियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव पैदा हो गया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार सीमा से सटे गांवों में गोलीबारी कर रहा है. बिना उकसावे के वह ऐसा कदम उठा रहा है. भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.