NATIONALभारत

Pahlagam Attack Update: पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ी खबर, एक हफ्ते पहले आकर आतंकियों ने की थी कई टूरिस्ट प्वाइंट्स की रेकी

Pahlagam Attack Update: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी हमले के एक हफ्ते पहले ही आतंकी पहलगाम आ गए थे और उन्होंने कई टूरिस्ट प्वाइंट्स की रेकी की थी। रेकी करने के बाद ही आतंकियों ने बैसरन घाटी को हमला करने के लिए चुना था।

यह जगह पहलगाम शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर है और इसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से भी जाना जाता है। हमला 22 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 2:45 बजे हुआ, जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।

ADR Report: देश में 17 महिला MP-MLA हैं अरबपति, किस पार्टी की सांसद विधायक हैं सबसे अमीर, जानिए

पहलगाम आतंकी हमला कब और कैसे हुआ?

पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 2:45 बजे अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी में हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। शुरुआत में आतंकियों ने लोगों से उनका नाम और धर्म पूछा। महिलाओं और बच्चों को साइड में किया और पुरुषों को गोली मार दी। आतंकियों ने पुरुषों की पैंट भी उतरवाई और फिर उनके प्राइवेट पार्ट चेक किए। आतंकियों के इस हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सेना जैसी वर्दी पहनी थी और उनके पास AK-47, M4 कार्बाइन राइफल, और स्टील टिप वाली बख्तरबंद भेदी गोलियां भी थीं। कुछ आतंकियों ने बॉडी कैमरा भी पहना था।

अक्षय तृतीया पर मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला, बच्चों समेत 60 लोग घायल, मची अफरा-तफरी

आतंकियों ने लोगों से कलमा पढ़ने के लिए भी कहा। जो लोग गैर-मुस्लिम पाए गए, उन्हें पास से गोली मार दी गई। आतंकियों ने करीब 15 मिनट तक गोलीबारी की। आतंकियों ने सुनियोजित तरीके से हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया। कई पीड़ितों से उनका धर्म पूछा गया, और कुछ को गोली मारने से पहले अपमानित किया गया। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया।

Related Articles