Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG NEWS : रास्ते में खत्म हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर, मरीज की मौत; परिजनों ने CHC पर लगाया लापरवाही का आरोप

कांकेर : कांकेर जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोदल पर लापरवाही का आरोप लगा है। एक मरीज को दूसरे अस्पताल रेफर किया गया था। रास्ते में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो जाने के वजह से मरीज की मौत हो गई।

Chhattisgarh : कहीं पकौड़े बेचकर तो कहीं लोकनृत्य कर NHM कर्मचारियों का 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन 17वें दिन भी रहा जारी

दरअसल, सांप के काटने के बाद मरीज मोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोदल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने मध्यरात्रि इलाज किया। मरीज की गंभीर हालत देख कांकेर रेफर किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोदल में कोई भी सरकारी वाहन न होने की वजह से निजी वाहन से कांकेर रेफर किया।

CG News : भारी-भरकम बिजली बिल से परेशान युवक, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन

आरोप है कि मरीज को जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया था, उसमें ऑक्सीजन बहुत काम मात्रा में थी। ऑक्सीजन सिलेंडर दुर्गुकोदल संबलपुर के मध्य डांगरा के समीप पूरी तरह काम करना बंद दिया। जिसको देखते हुए वाहन चालक भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोदल में इस तरह की लापरवाही दिनों दिन बढ़ती जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोदल में आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।