Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG News: सोसायटी में बेकाबू लिफ्ट का कहर! मां-बेटी की जान बची, हादसे का वीडियो वायरल

रायपुर : राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सोमवार को देर रात बड़ा हादसा टल गया. कॉलोनी के फेस–2 के G ब्लॉक में रात करीब 10 बजे अचानक लिफ्ट के बेकाबू हो गई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Gold Price Today: दो दिनों की लगातार तेजी! जानें आपके शहर में 24K, 22K और 18K सोने-चांदी के fresh दाम

सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहे घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि अपनी मंजिल तक जाने के लिए महिला लिफ्ट का बटन दबाती है. लिफ्ट जैसे ही पहुंचता है, और महिला उसका दरवाजा खोलने का प्रयास करती है, लिफ्ट का वेट मशीन टूटकर ग्राउंड फ्लोर पर गिर जाता है, वहीं लिफ्ट तेजी से ऊपर की ओर चला जाता है, और तेज धमाके की आवाज आती है. गनीमत रही कि लिफ्ट में मां-बेटी सवार नहीं हुईं थी, अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी.

मकान में कब्जा करने के नियत से घर में घूस कर खाली कराने घर में घूसकर सामान को तोड़ फोड़ करंने वाले फ़रार आरोपियों क़ो पकड़ा गया

इस घटना से आक्रोशित रहवासियों ने आरडीए पर आरोप लगाया है कि सोसाइटी में लंबे समय से लिफ्ट का सही तरह से मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ. 15 दिन पहले भी लिफ्ट टूटा था. लगातार इस बात की शिकायत की जा रही है, लेकिन कुछ भी समाधान नहीं होता. मेंटेनेंस के नाम पर लिफ्ट को काम चलाने लायक बनाया जाता है, लेकिन लगातार ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.