अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ की स्वाद महल में हुई संगठनात्मक बैठक
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ परिवार भाव से कार्य करता है, यह बात कहते हुए संगठन प्रदेश अध्यक्ष एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि सत्र २०२४_ २५ की सदस्यता अंतिम चरण में है पश्चात २ सितंबर को नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ।
पश्चात ५ सितंबर शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान, प्रतिभा सम्मान एवम् अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी विद्यालयों के प्रबंधक व विद्यालय परिवार की गरिमामय उपस्थिति में नवीन पदाधिकारी शपथ लेंगे। स्वाद महल जेठा में आयोजित अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ की बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र राठौर ने किया तो वहीं जिलाध्यक्ष दुलीचंद साहू ने संगठन में सदस्यता अभियान को अंतिम दौर में होने की बात कहते हुए २सितंबर से पूर्व सभी प्रबंधकों से सदस्यता ग्रहण कर लेने का आग्रह किया ताकि शीघ्र ही समिति का पुनर्गठन कुरा जाकर ऊर्जावान सदस्यों को दायित्व दिया जा सके। तब उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष को पुनर्गठन हेतु अधिकृत किए जाने पर उन्होंने
२ सितंबर को पुनर्गठन हेतु तिथि सुनिश्चित किया है।
आज अधिकांश सदस्यों ने शुल्क प्रदान कर सदस्यता ग्रहण किया
विदित हो कि आज एक लंबे अंतराल के बाद भारी संख्या में अधिकांश प्रबंधक उपस्थित रही जिसमें जिलाध्यक्ष दुलीचंद साहू, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, शीतल पटेल, कृष्ण महंत, जी आर प्रधान, फूल कुमारी, दिनेश साहू, रामधन यादव, पुष्पांजलि, दिनेश साहू, भुवन साहू, नकुल भारद्वाज, विनोद साहू, बी डी चौहान, पुरषोत्तम चंद्रा, विनोद साहू, महेंद्र राठौर, खिलावन साहू, अजीत चौहान, लखेश्वर श्रीवास आदि की गरिमामय उपस्थिति रही ।