केवल बचे हैं 4 दिन, 30 सितंबर तक कर लें ये 4 जरूरी काम, वरना होगा नुकसान

सितंबर महीना खत्म होने को हैं. अब से 4 दिन के बाद अटक सकते हैं, जो आपको पहले कर लेना चाहिए. दरअसल, 30 सितंबर को कई जरूरी काम निपटाने की आखिरी तारीख है. आइए जानते हैं कि वो 4 काम जिसे आपको 30 सितंबर से पहले निपटा लेना चाहिए, वरना आपको नुकसान हो सकता है.
खाता में नॉमिनी जोड़ना
शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और डीमैट खाता (Demat Account) भी है तो 30 सितंबर भीतर यह काम निपटा लीजिए. अगर चूक गए तो खाता फ्रीज हो जाएगा, फिर न तो आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकेंगे और न ही म्यूचुअल फंड खाते से कोई ट्रांजेक्शन कर पाएंगे. सेबी ने आपके डीमैट खाते में नॉमिनी जोड़ने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है. इसके बाद अक्टूबर में बाजार में ट्रेडिंग शुरू होगी तो आपका खाता फ्रीज होने से मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
सेविंग्स स्कीम के सब्सक्राइबर्स को आधार जमा कराना अनिवार्य
अगर आप स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश कर रखा है तो आपके लिए काम की खबर है. बता दें कि वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्मॉल सेविंग्स स्कीम के सब्सक्राइबर्स को 30 सितंबर तक आधार जमा कराना अनिवार्य है. ये उन खाताधारकों के लिए होगा जिन्होंने PPF, SSY, NSC, SCSS या किसी और स्मॉल सेविंग्स स्कीम में खाता खोलते समय अपना आधार नंबर जमा नहीं किया था.
एगी SBI की ये धांसू स्कीम
SBI WeCare स्कीम में निवेश करने के लिए बस 5 दिन का ही मौका बचा हुआ है, क्योंकि 30 सितंबर 2023 को ये बंद होने वाली है. इस स्कीम में निवेश पर शानदार रिटर्न हासिल होता है. एसबीआई की इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को को आम निवेशकों से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जाता है.
2000 रुपये के नोट बदलने की आखिरी तारीख
अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं, तो फिर 30 सितंबर 2023 तक इन्हें बैंक में जमा करा दें या बदल लें. दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था. केंद्रीय बैंक ने लोगों से 2,000 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने का अनुरोध किया था.