सरकारी योजना

Online Apply CG Mahtari Vandan Yojana 2024: आप भी घर बैठे महतारी वंदन योजना का लाभ ले सकते हो

Online Apply CG Mahtari Vandan Yojana 2024: आप भी घर बैठे महतारी वंदन योजना का लाभ ले सकते हो  CG Mahtari Vandan Yojana 2024 Online Apply छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना राज्य की प्रत्येक विवाहित और योग्य महिलाओं को 1000 रुपये का मासिक भत्ता प्रदान करेगी। वर्तमान दर पर 12000 प्रति वर्ष आर्थिक सहायता की घोषणा किया गया है पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार द्वारा राज्य में छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना लागू की जा रही है। जिसके लिए आवेदन 5 फरवरी से 20 फरवरी तक किया जाना है जिसकी पूरी जानकारी निचे दिया गया है



सीजी महतारी वंदन योजना क्या है

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदना योजना 2024 के तहत, 21 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित महिला आवेदकों को सालाना 12000 रुपये मिलेंगे। Mahtari Vandan Yojana 2024 के लिए आवेदन उन लोगों से स्वीकार किए जाते हैं जो बेरोजगार हैं और जिनके पास कोई सहारा नहीं है।

Online Apply CG Mahtari Vandan Yojana 2024: आप भी घर बैठे महतारी वंदन योजना का लाभ ले सकते हो 

यह भी पढ़े: Lakhpati Didi Yojana 2024 मोदी सरकार ने महिलाओं को लखपति बनने का दिया सुनहरा मौका जल्दी करें आवेदन

महिलाओं को आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में सहायता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारामहतारी वंदना योजना शुरू किया गया है। इसका लाभ प्राप्त करने के लिए प्रतिभागियों को महतारी वंदना योजना में आवेदन करना होगा। पंजीकरण के लिए आवेदकों के पास दो विकल्प हैं: आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें या नीचे उल्लिखित प्रक्रियाओं का उपयोग करें।

महतारी वंदन योजना

Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana 2024 छत्तीसगढ़ प्रदेश के सामाजिक व्यवस्था में महिलाओं को उचित सम्मान एवं कार्य के अवसर उपलब्ध हैं। महिलाएं, विशेषकर विवाहित महिलाएं, परिवार के पोषण, घर की देखभाल, खानपान के प्रबंध के साथ-साथ आर्थिक क्रियाकलापो में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाती हैं, इसके पश्चात् भी अनेक ऐसे उदाहरण हैं,

  • जिसमें महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता तथा आर्थिक मामलो में निर्णय लेने में सहभागिता न्यून है,
  • एक बड़ी संख्या में महिलाओं को वित्तीय बाधाओं का सामना करना पड़ता है। यह निर्विवादित तथ्य है, कि महिलाओं को आर्थिक सहयोग मिलने पर, उसका अधिकांश भाग परिवार एवं बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर उठाने संबंधी कार्यों पर एवं भविष्य की आवश्यकता हेतु बचत करने की भावना से प्रेरित होती है।
  • प्रदेश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु महिलाओं से संबंधित निम्नलिखित सूचकांको को दृष्टिगत रखना ज़रूरी है

प्रारंभ एवं विस्तार

इस कार्यक्रम को महतारी वंदन योजना के नाम से जाना जाएगा और यह 1 मार्च 2024 को लागू होगा। यह योजना पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 5 फरवरी से 20 फरवरी तक आवेदन किया जायेगा। Chhattisgarh Mahtari vandan Yojana का मुख्य उद्देश्य है की राज्य में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव और असमानता को समाप्त करना, पोषण और स्वास्थ्य के स्तर को लगातार ऊपर उठाना, आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना और परिवार के भीतर महिलाओं की निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत करना।

सीजी महतारी वंदना योजना 2024 फॉर्म

योजना का नाममहतारी वंदन योजना
योजना का लॉन्चछत्तीसगढ़ प्रदेश
सत्र2024
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
उद्देश्यप्रति माह 1000 रुपये तक की वित्तीय सहायता
कौन आवेदन कर सकती हैंविवाहित महिलाएं
उम्र सीमा21 से 60 वर्ष
आवेदन शुरू तिथि05/02/2024
आवेदन अंतिम तिथि20/02/2024
वित्तीय सहायता प्रदान08/03/2024
आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक आदि।
आधिकारिक वेबसाइट@mahtarivandan.cgstate.gov.in

CG Mahtari Vandan Yojana Eligibility पात्रता 

  • योजना के अंतर्गत ऐसी श्रेणी की महिला पात्र होंगी जो
  • विवाहित महिला छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो।
  • आवेदन के कलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 01 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो।
  • विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी।

CG Mahtari Vandan Yojana Ineligibility अपात्रता 

  • योजना अंतर्गत ऐसी महिलाएं अपात्र होंगी जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग / उपक्रम / मण्डल / स्थानीय निकाय में स्थायी / अस्थायी / संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी/कर्मचारी हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद / विधायक हो।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मण्डल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो।

हितग्राही को दी जाने वाली सहायता

  • प्रत्येक योग्य महिला को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। आवेदक के व्यक्तिगत DBT-आधारित बैंक खाते में जमा की जाएगी जो उनके आधार से लिंक हुआ है।
  • ऐसी महिलाएं जिन्हें सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत तथा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न पेंशन योजनाओं से प्रतिमाह रू. 1000/- से कम राशि की पेंशन प्राप्त हो रही है, तो ऐसे पात्र महिलाओं को अतिरिक्त उतनी राशि की सहायता स्वीकृति की जायेगी, जिससे उन्हें कुल राशि रू. 1000/- की मासिक राशि प्राप्त हो सकें।

Online Apply CG Mahtari Vandan Yojana 2024: आप भी घर बैठे महतारी वंदन योजना का लाभ ले सकते हो

यह भी पढ़े: Ration Card today राशन कार्ड पर गेहूं-चावल फ्री उठाने के लिए करना होगा ये काम जाने खबर

Documents required for application आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो।
  • स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज़ । (निवास प्रमाण-पत्र / राशन कार्ड / मतदाता पहचान-पत्र) ।
    स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड।
  • स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड । (यदि हो तो)
  • विवाह का प्रमाण-पत्र / ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायो द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र ।

Required documents to be attached with the application आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज़

  • विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र ।
  • परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी / वार्ड / ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।
  • जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10 वी या 12 वी की अंकसूची / स्थानांतरण प्रमाण पत्र/पैन कार्ड / मतदाता परिचय-पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस । (कोई एक)
  • पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति ।
  • स्व-घोषणा पत्र/शपथ-पत्र ।

आवेदन करने का माध्यम

  • महतारी वंदन योजना का इंटरनेट पोर्टल (@mahtarivandan.cgstate.gov.in) और मोबाइल App से आवेदन जमा किए जा सकते हैं।
  • आंगनवाड़ी केंद्र की login ID का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन पूरा करें।
  • ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की login ID का उपयोग करके ग्राम पंचायत आवेदन पूरा करना
  • परियोजना स्तरीय login ID का उपयोग कर महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय से भी आवेदन जमा किये जा सकते हैं।
  • उम्मीदवार अपने आवेदन जमा करने के लिए मोबाइल ऐप या पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। आवेदन भरने की पूरी प्रक्रिया में OTP का उपयोग किया जाता है। संबंधित आंगनबाडी केन्द्र का चयन करना होगा। इसके लिए राज्य की प्रत्येक आंगनवाड़ी में इस सुविधा के लिए वार्ड और गांव के हिसाब से सूची वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

सीजी महतारी वंदना योजना आवेदन की अंतिम तिथि CG Mahtari Vandana Yojana Apply Last Date

ऑनलाईन / ऑफलाईन आवेदनो का पंजीयन प्रारंभ।05.02.2024
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि ।20.02.2024
अनन्तिम सूची जारी करने की तिथि।21.02.2024
अनन्तिम सूची पर आपत्ति करने की अवधि।21 से 25.02.2024
आपत्ति निराकरण हेतु अवधि।26 से 29.02.2024
अंतिम सूची का प्रकाशन01.03.2024
स्वीकृति पत्र जारी करने की तिथि05.03.2024
राशि अंतरण का दिनांक08.03.2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *